कोलकाता. निर्माणाधीन फ्लाइओवर का एक हिस्सा गिरने से बड़ी संख्या में लोगों के मरने व घायल होने से महानगर के लोग सदमें में हैं, लेकिन इस घड़ी में लोगों ने धैर्य नहीं खोया है. सकंट की इस घड़ी में युवा वर्ग सेवा की मिसाल पेश कर रहा है. घायलों के सहायतार्थ रक्तदान के लिए युवा उमड़ पड़े हैं. स्थिति यह हो गयी है कि मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी व कलकत्ता मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में रक्तदान के लिए उमड़े युवाओं को लौटाना पड़ रहा है.
बालीगंज से आयीं श्रुति जुनेजा ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप के जरिये पीड़ितों के लिए खून की जरूरत की सूचना मिली. इसके बाद उन्होंने मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी में रक्तदान किया. साथ ही लोगों को प्रेरित करने के लिए 500 एसएमएस कर रक्तदान की अपील की. उत्तर 24 परगना के हालीशहर के रहनेवाले मनोज कुमार ठाकुर एलेनबरी इंडस्ट्री गैसेज लिमिटेड में कुरियर ब्वाय का काम करते हैं. ट्रेन में यात्रा के दौरान रक्तदान के बारे में जानकारी मिली.
उन्होंने रिलीफ सोसाइटी में आकर रक्तदान किया. प्रबल पुरोहित, रीतेश कुमार, बिट्टू सिंह व सात्वकी मजूमदार को रक्तदान का मौका नहीं मिला. उन्होंने कहा कि वे कल पुन: रक्तदान करने आयेंगे. उन्होंने इस बात पर काफी दुख व्यक्त किया कि कुछ लोग इस समय सेवा करने के बजाये, दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों के साथ सेल्फी ले रहे हैं. अलीपुर की रहनेवाली निकिता ने सुबह जल्द आकर पीड़ितों के लिए रक्तदान किया, ताकि उन्हें वापस लौटना नहीं पड़े.