श्री चौधरी ने आरोप लगाया कि इस फ्लाई आेवर के निर्माण में सीमेंट का इस्तेमाल नहीं किया गया. ठेकेदार केवल बालू से ही इस पुल को तैयार करने का प्रयास कर रहा था. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग जानते थे कि यह फ्लाई आेवर काफी कमजोर है. इस संबंध में उन्होंने प्रशासन से कई बार शिकायत भी की थी, पर किसी ने भी उनकी बात नहीं सुनी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बंगाल में इतने लोग मारे जा रहे हैं, उसकी जवाबदेही किसकी है.
मुख्यमंत्री की आेर इशारा करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि अभी भाषण देने का समय नहीं है. आप घायलों को निकालने का प्रयास करें. आपकी पुलिस क्यों दो घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची, इसका जवाब जनता मांग रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस फ्लाई आेवर के निर्माण की योजना भले ही वाममोरचा सरकार के समय बनी थी, पर काम तृणमूल के जमाने में आरंभ हुआ. इस घटना के लिए पूरी तरह वर्तमान सरकार जिम्मेदार है.