यह जानकारी मंगलवार को राज्य के अतिरिक्त चुनाव अधिकारी दिव्येंदु सरकार ने दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को राहुल सिन्हा के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिला और पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उन्हें कथित रूप से घूस देने की कोशिश करनेवाले दोनों आरोपी काेलकाता पुलिस में कार्यरत हैं. उन्होंने आयोग से मामले की सीबीआइ जांच कराने और साथ ही कोलकाता पुलिस आयुक्त को पद से हटाने की मांग की है.
श्री सरकार ने बताया कि आयोग इस मामले में पहले भी एक पत्र लिख चुका है, लेकिन मंगलवार को राहुल सिन्हा के साथ बैठक के बाद आयोग ने एक बार फिर से गृह सचिव को पत्र लिखा है और मामले की विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा. इसके साथ ही राज्य चुनाव अधिकारी ने इस मामले की जानकारी केंद्रीय चुनाव आयोग को भी दे दी है और अब केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश का इंतजार है.