पानागढ़. निर्वाचन आयोग की सख्ती के बावजूद बर्दवान जिले में बम और गोली लेकर खुलेआम घूम रहे सशस्त्र अपरािधयों ने तृणमूल समर्थित मंगलकोट के उपप्रधान को गोली मार दी. गंभीर अवस्था में तृणमूल नेता एस सरकार को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती किया गया है.
स्थिति गंभीर होने पर उन्हें कोलकाता के पीजी भेज िदया गया है. घटना से तृणमूल समर्थकों में आक्रोश है. मामले में तीन को गिरफ्तार िकया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार देर रात एक वैवाहिक कार्यक्रम में शािमल होने के बाद सरकार अपनी मोटरसाइिकल से घर लौट रहे थे. तभी मंगलकोट थाना के मोजली डीघी पाड़ा के पास मोटरसाइिकल सवार अपरािधयों ने उन पर तीन बम फेंके. इससे वह जमीन पर िगर गये तभी अपरािधयों ने दो राउंड गोली उनके पैर और पीठ में दाग दी. बम और गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो अपराधी फरार हो गये. स्थानीय िनवािसयों ने उपप्रधान को अस्पताल पहुंचाया. मामले में जिला पुलिस ने तीन अपरािधयों को गिरफ्तार किया है.