कोलकाता: बैसवारा परिषद (कोलकाता) के तत्वाधान में कवि व साहित्यकार डॉ अरुण प्रकाश अवस्थी की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. काशीपुर के आयुष भवन में आयोजित सभा की अध्यक्षता कुमारसभा पुस्तकालय के अध्यक्ष व साहित्यकार डॉ प्रेमशंकर त्रिपाठी ने की.
इस अवसर पर कवि योगेंद्र शुक्ल सुमन, राजेंद्र द्विवेदी, अगम शर्मा, कुंवर वीर सिंह मार्तण्ड, श्यामलाल उपाध्याय, नंदलाल रोशन, रवि प्रताप सिंह, भानू त्रिपाठी सरल, काली प्रसाद जायसवाल, प्रभाकर चतुर्वेदी, शंभुलाल निराला, जीवन सिंह, हीरालाल साव, प्रदीप कुमार धानुक, नीलम शर्मा अंशु, राम प्रकाश सिंह, आरती सिंह आदि कवियों ने काव्य पाठ कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम का संचालन डॉ गिरिधर राय ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन परिषद के अध्यक्ष दुर्गादत्त सिंह ने किया.