10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी दावंपेंच: खड़गपुर में मोदी ने कहा- पांच साल में बंगाल हुआ तबाह, सारधा से नारदा तक जनता के पैसे लूटे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राज्य में अपनी पहली चुनावी रैली में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस और माकपा-कांग्रेस गंठबंधन पर जोरदार हमला बोला. मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जहां तृणमूल को घेरा, वहीं माकपा और कांग्रेस के बीच चुनावी तालमेल पर सवाल उठाया. कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राज्य विधानसभा चुनाव […]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राज्य में अपनी पहली चुनावी रैली में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस और माकपा-कांग्रेस गंठबंधन पर जोरदार हमला बोला. मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जहां तृणमूल को घेरा, वहीं माकपा और कांग्रेस के बीच चुनावी तालमेल पर सवाल उठाया.
कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए खड़गपुर से भाजपा के प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस और माकपा-कांग्रेस गंठबंधन पर जोरदार हमला बोला. सारधा चिटफंड घोटाला और वेब पोर्टल नारदा न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन का संदर्भ लेते हुए मोदी ने कहा कि सारधा से नारदा तक हुए घोटाले में जनता का पैसा लूट लिया गया है. बंगाल में ‘पोरिवर्तन’ पर कटाक्ष करते ही मोदी ने कहा कि ममता शहंशाह बन गयी हैं. किसी की भी परवाह नहीं करतीं, ऐसा परिवर्तन नहीं चाहिए. वहीं, माकपा-कांग्रेस के गंठबंधन पर टिप्पणी करते हुए पीएम ने कहा कि वे विधानसभा चुनाव में केरल में कुश्ती और बंगाल में दोस्ती कर रहे हैं. बंगाल की जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी.
मोदी ने खड़गपुर में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा: पांच साल पहले उम्मीद की थी कि 34 साल के कुशासन का खात्मा होगा और बंगाल में ‘पोरिवर्तन’ होगा, लेकिन पांच साल में बंगाल रसातल में चला गया. उन्होंने (माकपा) ने 34 सालों तक बंगाल को बरबाद किया. लेकिन इन्होंने (ममता सरकार) पांच साल में बंगाल को तबाह कर दिया. पांच साल में इसने आम इंसान के मन तो तोड़ दिया. मां-माटी-मानुष की बातें करने वाली इस सरकार ने लोगों के सपनों को चूर-चूर कर दिया. अब भाजपा ही बंगाल को बदल सकती है. लोग सवाल करते हैं कि भाजपा बंगाल में सरकार कैसे बना सकती है. बंगाल की जनता वोट दे, तो भाजपा चुटकी में सरकार बना सकती है.

जनता-जनार्दन निकल पड़े, तो कहां से कहां पहुंचा देती है. आपके सामने मैं उदाहरण हूं. देश में हो सकता है, तो बंगाल में जरूर हो सकता है. बंगाल 40 साल में बरबाद हो गया है. मुझे मौका दो, भाजपा को मौका दो, विश्वास दिलाता हूं कि बरबाद और खंडर से नया बंगाल बनायेंगे. मैं निराश और परेशान होने वालों में नहीं हूं. बंगाल को बदलना है. नयी ऊंचाइयों पर ले जाना है. हमें बंगाल को बचाना है. उन्होंने पांच साल पहले सरकार मेें हुए परिवर्तन पर कटाक्ष करते हुए कहा: पांच साल पहले ‘पोरिवर्तन’ हुआ, लेकिन यह ‘पोरिवर्तन’ दीदी के स्वभाव में, इरादों में, कार्यशैली में ‘पोरिवर्तन’ हुआ. बंगाल में पोरिवर्तन नहीं हुआ. दीदी शहंशाह बन गयी हैं. किसी की परवाह नहीं करती हैं. ऐसा परिवर्तन नहीं चाहिए. यह सरकार भ्रष्टाचार करने के लिए बनी थी. ‘पहले सारधा, अब नारदा’. सारधा से नारदा तक पूरी की पूरी लीडरशिप कैमरे के सामने है. ‘अगला हफ्ता’ कब दोगे. उन्होंने सवाल किया कि क्या यही परिवर्तन चाहते थे.

कैमरे के सामने नोटों के ढेर. उन्होंने सवाल किया कि यह पैसे किसके हैं. यह पैसे आपके हैं. आपसे पैसे लूट लिया गया और बांटा जा रहा है. दिल्ली में दो साल से सरकार है. एक भी दाग लगा है? भूखा रहना पसंद करूंगा. जनता की जेब से एक भी पैसा चोरी नहीं करेंगे. यहां उद्योग बंद हो गये हैं. यहां उद्योग देशी बम बनाने का चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें