कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने कैजुअल (आकस्मिक) और कॉन्ट्रैक्चुअल (ठेका) कर्मचारियों के वेतन में इजाफा किया है. इस श्रेणी के कर्मचारियों को सरकार बढ़ा हुआ वेतन देगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को खुद यह जानकारी दी.
उन्होंने राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग में संवाददाताओं को बताया कि ग्रुप सी और ग्रुप डी के कैजुअल व कॉन्ट्रैक्चुअल कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की गयी है. ग्रुप डी के जिन कर्मचारियों का कार्यकाल 10 वर्ष से कम है उनका वेतन पांच हजार रुपये से बढ़ाकर सात हजार रुपये किया गया है. जिन कर्मचारियों का कार्यकाल 10 वर्ष से अधिक है उन्हें अब छह हजार रुपये के बजाये 8500 रुपये मिलेंगे.
ग्रुप सी में जिनका कार्यकाल 10 वर्ष से कम है उनका वेतन 6600 रुपये से बढ़ाकर 8500 रुपये किया गया है. इसी तरह जिनका कार्यकाल 10 वर्ष से अधिक है उन्हें अब प्रतिमाह 8800 रुपये के बजाये 11 हजार रुपये मिलेंगे.