हावड़ा. सरकारी काम-काज में राजभाषा हिंदी के अत्यधिक प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद की मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय हावड़ा शाखा की ओर से प्रबंधन के सभाकक्ष में एक काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया. दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन हावड़ा मंडल रेल प्रबंधक डॉ आर बद्रीनारायण ने किया. उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कवियों और रचनाकारों के आने से माहौल बन गया है. उन्होंने कहा कि होली के पूर्व इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में नये उत्साह का संचार होता है.
कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित किया.
संगीत प्रस्तुति पार्थ प्रतीम नंदी ने की. कार्यक्रम में बतौर अतिथि अपर रेल मंडल प्रबंधक (हावड़ा) रंजन श्रीवास्तव, प्रभात खबर (कोलकाता) के संपादक तारकेश्वर मिश्र, साहित्यकार व कवि विनोद शर्मा, प्रवर मंडल कार्मिक अधिकारी (हावड़ा) अवधेश कुमार, संयोजक, भारतीय रेल (नयी दिल्ली) यमुना प्रसाद राय, समाजसेवी भोला सोनकर, समाजसेवी प्रकाश मिश्र आदि उपस्थित थे.
इस मौके पर रविप्रताप सिंह, डॉ गिरधर राय, ओमप्रकाश सिंह, रामजीत राय (उन्मेस), मुरली चौधरी, अवधेश मिश्र, भागीरथ कुर्मी, नीलेश कुमार गौरव व रघुनाथ प्रसाद गुस्ताक ने कविता पाठ से अतिथियों का मन मोह लिया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष आनंद, उदय प्रकाश साह, शाखा मंत्री विनोद कुमार राय, अमरेंद्र किशोर झा, सूबेदार सिंह, उपेंद्र यादव, रंजीत कुमार राय, अखिलेश कुमार, जयंत लाहा, राजमंगल बरई, मुरली सिंह, विनोद कुमार राउत, एसबी भट्टाचार्य, रंजीत राय ने सक्रिय भूमिका निभायी. संचालन मनीष मोहन ने किया.