कोलकाता : पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के दो साल पूरे होने के बीच कांग्रेस ने दावा किया कि उसकी पूर्व सहयोगी की उपलब्धियां शून्य है और राज्य विनाश की ओर बढ़ रहा है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने यहां संवाददाता सम्मेलन में राज्य सरकार पर रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि पिछले दो साल में इस तृणमूल शासन की उपलब्धियां शून्य है. वह राज्य को पूर्ण विनाश की ओर ले जा रही है. इस रिपोर्ट कार्ड में तृणमूल कांग्रेस की औद्योगिक नीति व कानून व्यवस्था की नीति की कड़ी आलोचना की गयी है.
उन्होंने दावा किया कि कानून व्यवस्था बिल्कुल बिगड़ गयी है और पार्टी तंत्र कायम है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि नंदीग्राम और नेताई हिंसा के दौरान पिछली वाम मोरचा सरकार की शह पर काम करनेवाले अधिकारी अब इस सरकार के चहेते अधिकारी बन गये हैं.