सावधान, बड़ाबाजार में घूम रही हैं शिकारी हसीनाएं
कोलकाता : महानगर में इन दिनों शिकारी हसीनाएं घूम रही हैं, जो गरमी से राहत दिलाने वाली सामग्री, लैपटाप, मोबाइल जैसे इलेक्ट्रानिक उपकरण सस्ते में दिलाने के नाम पर लाखों रुपये लेकर चंपत हो जा रही हैं.
इस गिरोह की लड़कियां बड़ाबाजार, पोस्ता, पार्क स्ट्रीट जैसे इलाके के दफ्तरों व गद्दियों में पहुंचती हैं. अपनी मीठी बातों और खूबसूरत चेहरे को ढाल बना कर उन्हें फांसती हैं. इसका खुलासा तब हुआ, जब छोटे-मोटे व्यापार से जुड़े अनिल कुमार ने बड़ाबाजार थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी. पुलिस गिरोह की शातिर सदस्यों की तलाश में जुट गयी है.
कैसे फंसाती हैं शिकार
अनिल ने पुलिस को बताया कि 17 मार्च को दफ्तर खोलने के साथ ही दो खूबसूरत लड़कियां आयीं. दोनों ने खुद को सेल्स गर्ल बताया. उन्होंने गरमी में राहत के लिए काफी कम कीमत पर एसी व फ्रिज बेचे जाने की बात कही. उन्होंने बताया कि सीधे कंपनी से डील करने के कारण सामान सस्ते मिलेंगे.
कई ब्रांडेड कंपनियों का बुकलेट भी दिखाया. उन पर लिखी कीमत से कहीं कम कीमत पर असली रसीद के साथ यह सामान देने का दावा कर रही थी. इसे देख कर उन्होंने उन लड़कियों को उन्होंने एक एलक्ष्डी टीवी, एसी व एक लैपटॉप का आर्डर दे डाला. इसके बदले उन्होंने उसे कुछ रुपये भी एडवांस किये.
अनिल का आरोप है कि विश्वास हासिल करने के लिए लड़कियों ने कुछ दिन में ही लैपटॉप उन्हें लाकर दिया. इसके बाद उन्होंने कुछ किस्तों में एक लाख साठ हजार रुपये दिये, लेकिन बाकी सामान नहीं मिले.
घटना के करीब तीन महीने बाद गरियाहाट स्थित उसके ठिकाने पर अपने कर्मचारी को रुपये लाने भेजा, लेकिन वे वहां नहीं मिलीं. कुछ दिन बाद उसे युवतियों ने फोन किया और रुपये मांगने पर छेड़खानी की शिकायत में फंसा देने की धमकी देने लगी. इसके बाद उन्होंने बड़ाबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी.
– विकास गुप्ता –