27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टिंग ऑपरेशन: चुनाव आयोग से माकपा ने की निष्पक्ष जांच की मांग, सड़क पर उतरे वाममोरचा के नेता

कोलकाता. करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले के बाद न्यूज पोर्टल ‘नारद न्यूज डॉट काम’ के स्टिंग ऑपरेशन ने तृणमूल सरकार छवि स्पष्ट कर दी है. स्टिंग ऑपरेशन में तृणमूल के कई दिग्गज नेताओं को रुपये लेते हुए दिखाया गया है. चुनाव आयोग उपरोक्त मामले की निष्पक्ष व सटीक जांच करे. यदि उपरोक्त मामले की […]

कोलकाता. करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले के बाद न्यूज पोर्टल ‘नारद न्यूज डॉट काम’ के स्टिंग ऑपरेशन ने तृणमूल सरकार छवि स्पष्ट कर दी है. स्टिंग ऑपरेशन में तृणमूल के कई दिग्गज नेताओं को रुपये लेते हुए दिखाया गया है. चुनाव आयोग उपरोक्त मामले की निष्पक्ष व सटीक जांच करे.

यदि उपरोक्त मामले की जांच में तृणमूल नेता दोषी पाये जाते हैं तो उनके खिलाफ चुनाव आयोग कदम उठाये. यह बात माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने कही. वह गुरुवार को महानगर में वाममोरचा कोलकाता जिला कमेटी की विरोध रैली व प्रदर्शन में शामिल हुए थे. रैली का नेतृत्व राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने किया, जबकि इस मौके पर फॉरवर्ड ब्लॉक के हाफिज आलम सैरानी, जीवन प्रकाश साहा, देवव्रत राय, सुदीप बनर्जी, युवा लीग के श्रीकांत सोनकर समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर वामपंथी दलों का विरोध जारी रहेगा. अन्य वामपंथी नेताओं ने मांग की है कि स्टिंग ऑपरेशन मेें जिन नेताओं का वीडियो दिखाया गया है, उन्हें चुनाव लड़ने से वंचित रखा जाये. जानकारी के मुताबिक विरोध रैली धर्मतल्ला के वाइ चैनल के निकट से निकाली गयी थी जो महानगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए सियालदह स्टेशन के पास समाप्त हुई. रैली की वजह से महानगर की यातायात व्यवस्था प्रभावित रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें