कोलकाता : दीवार पर सिर पटक कर छात्रा की जान लेने की आरोपी शिक्षिका को अदालत के निर्देश पर जेल हिरासत में भेज दिया गया है. दक्षिण 24 परगना के बासंती थाना इलाका के नतुनपाड़ा गांव स्थित निर्देशखाली शिशु शिक्षा केंद्र की आरोपी शिक्षिका को शनिवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया.
जहां मामले की सुनवाई करते हुए एसीजेएम एसएम शाहनवाज ने आरोपी शिक्षिका चंपा मंडल को 14 दिन के लिए जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. उसे दोबारा एक जून को अदालत में पेश किया जायेगा. गौरतलब है कि शिक्षिका चंपा मंडल पर आरोप है कि 15 अप्रैल को कक्षा में बच्चों के खेलने से खफा हो कर उसने तीसरी कक्षा के छात्रा बापी जोतदार का सिर दीवार पर दे मारा था.
गंभीर हालत में उसे एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां बापी की मौत हो गयी. घर वालों के आरोप पर शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया गया था. मृत छात्रा के परिजन परिमल मिस्त्री ने आरोप लगाया कि शिक्षिका चंपा मंडल पहले भी छात्रों के साथ मारपीट कर चुकी है.
उसकी हरकत से नाराज हो कर स्कूल प्रबंधन ने एक बार उसे सस्पेंड भी कर दिया था, पर वह किसी की परवाह नहीं करती थी. वहीं आरोपी शिक्षिका के पति असित मंडल ने दावा किया कि उसकी पत्नी बेगुनाह है और राजनीतिक कारण से उसे फंसाया गया है.