Advertisement
आपराधिक गतिविधियों से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी तेज
कोलकाता : महानगर के विभिन्न थानों में कुल 10 मामलों में वांछित आरोपी को लालबाजार के एआरएस विभाग की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर उत्तर कोलकाता के बड़तल्ला इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सलीम हुसैन (29) है. उसके साथ जावेद इकबाल (30) और संतोष कुमार राम उर्फ बकरीचोर (40) […]
कोलकाता : महानगर के विभिन्न थानों में कुल 10 मामलों में वांछित आरोपी को लालबाजार के एआरएस विभाग की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर उत्तर कोलकाता के बड़तल्ला इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सलीम हुसैन (29) है. उसके साथ जावेद इकबाल (30) और संतोष कुमार राम उर्फ बकरीचोर (40) नामक दो अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो छह चेंबर और दो सिंगल शॉटर रिवॉल्वर के अलावा छह राउंड कारतूस जब्त किये गये. पुलिस ने बताया कि इसमें सलीम के नाम पर दस मामले व संतोष के नाम पर चोरी का एक मामला पहले से थाने में दर्ज है.
तीनों बदमाश एक साथ मिलकर इलाके के लोगों को धमकाने के अलावा इलाके में चोरी, डकैती व छिनताई की वारदात को अंजाम देते है. चुनाव के पहले स्थानीय थाने की पुलिस इस गिरोह को दबोचने के लिए इसके पहले बड़तल्ला इलाके में कई बार छापेमारी की थी, लेकिन हर बार वह भाग निकलता था. रविवार की रातभर बड़तल्ला के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर लालबाजार के एआरएस विभाग की टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
पांच मामलों का आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार : उत्तर कोलकाता के विभिन्न थानों के वांटेड की सूची में शामिल एक अपारधी को लालबाजार के एआरएस (एंटी राउडी स्क्वाड) की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम राकेश शर्मा (34) है. उसके पास से पुलिस ने एक सिंगल शॉटर फायर आर्म्स व एक कारतूस जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि उसके नाम पर बड़तल्ला, जोड़ाबागान व नॉर्थपोर्ट इलाके में अपराध करने के कुल पांच मामले दर्ज हैं. पुलिस को इन मामलों के सिलसिले में काफी दिनों से राकेश की तलाश थी.
चितपुर से हथियार सहित एक बदमाश गिरफ्तार : कोलकाता पुलिस के एआरएस की टीम ने चितपुर इलाके से हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये बदमाश का नाम शिबू थापा (30) है. उसके पास से पुलिस ने एक सिंगल शॉटर रिवॉल्वर व एक कारतूस जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि इलाके में हथियार दिखाकर लोगों को धमकाने के उसके ऊपर कई आरोप हैं. इसी सिलसिले में पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी. गुप्त जानकारी के आधार पर रविवार रात को चितपुर इलाके के लॉकगेट रोड से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सोमवार को सियालदह कोर्ट में पेश करने पर उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement