Advertisement
विद्यासागर सेतु पर बालू लदी लॉरी पलटी, पांच मरे
कोलकाता: कोलकाता से हावड़ा की तरफ जा रही बालू लदी लॉरी के रविवार शाम विद्यासागर सेतु पर टोल प्लाजा के पास पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य जख्मी हो गये. बालू के नीचे लोग दब गये. अस्पताल ले जाने पर पांच की मौत हो गयी. मृतकों में टोल प्लाजा […]
कोलकाता: कोलकाता से हावड़ा की तरफ जा रही बालू लदी लॉरी के रविवार शाम विद्यासागर सेतु पर टोल प्लाजा के पास पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य जख्मी हो गये. बालू के नीचे लोग दब गये. अस्पताल ले जाने पर पांच की मौत हो गयी. मृतकों में टोल प्लाजा का एक कर्मचारी शामिल है.
जानकारी के मुताबिक, शाम साढ़े छह बजे के करीब विद्यासागर सेतु पार करने के दौरान अचानक हावड़ा की तरफ बने टोल प्लाजा के पास लॉरी ने नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार में दीवार से टकरा कर पलट गयी. लॉरी में लदा पूरा बालू सड़क पर बिखर गया. इसके नीचे कई लोग दब गये. पास ही ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. बालू के नीचे दबे लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया. एसएसकेएम अस्पताल और हावड़ा के एक हॉस्पिटल ले जाने पर पांच की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान शकील अहमद (43), देवब्रत घोष (38), अनंग चक्रवर्ती (53), शेख मल्लिक नस्कर (35) और इब्राहीम अली नस्कर (48) के रूप में हुई है.
शकील अहमद टोल प्लाजा का कर्मचारी था. दो घायल शेख करीमुद्दीन और तन्मय चटर्जी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. पुलिस ने लॉरी को जब्त कर लिया है. घटना के कारण विद्यासागर सेतु की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. तीन घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा.
जिनकी मौत हुई है
मृतकों की पहचान शकील अहमद (43), देवब्रत घोष (38), अनंग चक्रवर्ती (53), शेख मल्लिक नस्कर (35) और इब्राहीम अली नस्कर (48) के रूप में हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement