दार्जिलिंग. लिम्बु सांस्कृतिक संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गोरखा जनमुक्ति मोरचा के अध्यक्ष एवं गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के प्रमुख कार्यपाल विमल गुरुंग शामिल हुए. रविवार को स्थानीय गोरखा रंगमंच भवन में यह आयोजन किया गया था. इस दौरान एक बातचीत में गुरुंग ने बंगाल चुनाव में लगभग 15 उम्मीदवार खड़े करने की बात कही. इसमें तराई, डुवार्स क्षेत्र की 8-10 सीटें और पहाड़ की तीनों सीटें शामिल हैं.
तराई, डुवार्स क्षेत्र में गोजमुमो क्या अपने बलबूते उम्मीदवार खड़ा करेगा? इस प्रश्न के जवाब में गुरुंग ने अन्य राजनीतिक दलों के साथ मिलकर उम्मीदवार खड़ा करने की बात कही. उम्मीदवारों की घोषणा कब तक होगी? इस प्रश्न के जवाब में गुरुंग ने कहा कि चुनाव को लेकर पार्टी की केंद्रीय कमेटी में बातचीत हो रही है. आगामी 16 मार्च को उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जायेगी.
लिम्बु सांस्कृतिक संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गुरुंग के साथ मोरचा के केंद्रीय उपाध्यक्ष आरपी वाइबा, सभासद काजीमान लोहागन आदि आये थे. कार्यक्रम में लिम्बु समुदाय के कलाकारों ने लिम्बु जाति की संस्कृति व परंपराओं को प्रस्तुत किया. इसी दौरान ढोल नृत्य की प्रस्तुति खास रही. इस कार्यक्रम में पहाड़ के विभिन्न स्थानों से लिम्बु समुदाय के लोग आये थे.