कोलकाता : अपने देश की सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद पाकिस्तान की क्रिकेट टीम विश्व ट्वेंटी20 चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए लंबी विमान यात्रा के बाद शनिवार को कोलकाता पहुंची. पाकिस्तान का 27 सदस्यीय दल अबु धाबी से यहां पहुंचा जिससे टूर्नामंेट में टीम के प्रतिनिधित्व को लेकर कई दिनों से चल रही अनिश्चितता समाप्त हो गयी.
पाकिस्तानी दल में 15 खिलाड़ियों के अलावा अधिकारी और सहायक स्टाफ के 12 सदस्य हैं. पाक टीम कड़ी सुरक्षा के बीच रात सात बजकर 55 मिनट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची. वहां से टीम होटल के लिए रवाना हो गयी.