Advertisement
मोदी संग प्रचार करेंगे कई दिग्गज नेता, आयेंगे कई केंद्रीय मंत्री
कोलकाता : 2014 के लोकसभा में भाजपा के बढ़े वोट प्रतिशत के आंकड़ों से उत्साहित पार्टी 2016 में होनेवाले विधानसभा चुनाव में भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में होनेवाले चुनाव के दौरान 10 सभाओं को संबोधित करेंगे. इसमें से प्रधानमंत्री एक दिन में दो से तीन […]
कोलकाता : 2014 के लोकसभा में भाजपा के बढ़े वोट प्रतिशत के आंकड़ों से उत्साहित पार्टी 2016 में होनेवाले विधानसभा चुनाव में भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में होनेवाले चुनाव के दौरान 10 सभाओं को संबोधित करेंगे. इसमें से प्रधानमंत्री एक दिन में दो से तीन सभाओं को संबोधित कर सकते हैं.
प्रदेश भाजपा द्वारा अभी तक मालदा,मेदनीपुर, हावड़ा और सिलीगुड़ी जिलों की सभा के लिए सूची प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गयी है. यदि प्रदेश भाजपा द्वारा भेजी गयी सूची को पीएमओ की मंजूरी मिलती है, तो प्रधानमंत्री पहले चरण के मतदान के प्रचार के लिए मार्च के अंतिम सप्ताह में बंगाल का दौरा कर सकते हैं.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कृशानु मित्रा ने बताया कि मोदी के साथ मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, शाहनवाज हुसैन जैसे दिग्गज भाजपा के प्रत्याशियों के लिए राज्य में चुनाव प्रचार करेंगे. श्री मित्रा ने बताया कि सभी भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी चुनाव प्रचार में भाग लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement