कोलकाता: सम्पूर्ण साक्षरता व गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए रोटरी इंडिया द्वारा नेताजी इंडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन (आरआइएलएम) का आयोजन किया गया. इसके प्रथम दिन देश भर में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाली संस्थाओं व व्यक्तियों को -लिटरेसी हीरो अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप […]
कोलकाता: सम्पूर्ण साक्षरता व गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए रोटरी इंडिया द्वारा नेताजी इंडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन (आरआइएलएम) का आयोजन किया गया. इसके प्रथम दिन देश भर में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाली संस्थाओं व व्यक्तियों को -लिटरेसी हीरो अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने कहा कि पूरे देश में साक्षरता व शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए रोटरी अच्छा काम कर रहा है. फिर भी देश में शत-प्रतिशत साक्षरता नहीं आयी है. देश में व्यस्क उम्र के लगभग 26 करोड़ लोग अभी भी निरक्षर हैं. शिक्षा के बिना कोई भी देश तरक्की नहीं कर सकता है. रोटरी 4,000 सरकारी अनुदान प्राप्त स्कूलों में डिजिटल प्रोजेक्ट चला रहा है.
ई-लर्निंग के जरिये बच्चों को दक्ष बनाया जा रहा है. रोटरी के आशा किरण कार्यक्रम के तहत 10,000 ड्रापआउट छात्रों को पढ़ाने के अलावा 733 स्कूलों को अडॉप्ट किया है. स्कूलों में हाइजिन व सफाई के लिए जागरुकता भी फैला रहा है. रोटरी देश के हित में सच्चे रूप में सेवा कर रहा है. लिटरेसी हीरो अवॉर्ड से उन लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा जो जन-जन तक शिक्षा का लाभ पहुंचा रहे हैं. रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन (आरआइएलएम) के चेयरपर्सन शेखर मेहता ने कहा कि इस देश से निरक्षरता हटाने के लिए कुछ लोग पूरी तरह से जुटे हुए हैं. वे दूसरों को शिक्षित करने के लिए समर्पित हैं आैर शिक्षा के जरिये समाज को सशक्त करने में सक्रिय हैं.
एेसे असली हीरो को दुनिया के सामने लाने के लिए सम्मान दिया जा रहा है. टीईएसीएच प्रोग्राम के तहत पूरे भारत में साक्षरता व क्वालिटी एजुकेशन को प्रोन्नत करने के लिए रोटरी द्वारा फरवरी, 2016 में एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें जूरी अवॉर्ड व पीपुल्स चोइस अवॉर्ड, दो श्रेणी में प्रतियोगिता रखी गयी.
यहां जूरी अवॉर्ड की श्रेणी में अरमन अली, आरमीन मोदी, डोरोथी फर्नान्डेस, फ्रेंडस ऑफ ट्राईबल्स सोसायटी व विजडम लाइब्रेरी को विजेता घोषित कर सम्मानित किया गया. पीपुल्स च्वायस अवॉर्ड के लिए ऑनलाइन नामांकन 24 फरवरी तक भरना था. इस श्रेणी में लार्जी वरगिस को महाराष्ट्र के पिछड़े बस्ती इलाके में अपने दम पर स्कूल खोलने व बच्चों को शिक्षित करने के लिए पुरस्कार दिया गया. रोटरी इंटरनेशनल लिटरेसी व वॉश इन स्कूल्स-कार्यक्रम में भी कुछ स्कूलों को सम्मानित किया गया.