बार में तोड़फोड़, आगजनी
दमदम की घटना
कोलकाता : एक बार फिर बार बाउंसरों की दादागीरी का मामला सामने आया है. दमदम इलाके के बांगड़ में शैली सिनेमा के निकट स्थित बार के बाउंसर की पिटाई से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान माधव दास के रूप में हुई है. घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोग भड़क उठे और शनिवार को बार में जमकर तोड़फोड़ की.
बार के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों में आग लगा दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा. करीब एक घंटे के बाद हालात काबू में किया जा सका. शनिवार देर शाम तक मोटरसाइकिलों में लगी आग बुझाने का कार्य जारी था.
सूत्रों के अनुसार, गुरुवार की रात को माधव बांगड़ स्थित बार में गया था. वहां किसी बात को लेकर बाउंसर और उसके बीच झड़प हो गयी. बात मारपीट तक पहुंच गयी. उसे जमकर पीटा गया.
आरोप है कि लहूलुहान हालत में माधव को बार के पास सड़क पर फेंक दिया गया. घटना की सूचना जैसे ही माधव के परिजनों को मिली वे उसे लेकर आरजी कर अस्पताल पहुंचे. हालत गंभीर देखते हुए बाद में उसे एनआरएस अस्पताल ले जाया गया. फिर सियालदह स्थित एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया. जहां शुक्रवार की देर रात उसकी मौत हो गयी. माधव के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसे (माधव को) इस कदर पीटा गया कि उसकी छाती की हड्डी टूट गयी. उसके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर जख्म लगे.
हैवानियत की सारी सीमाएं लांघ दीं. उसे मरने के लिए यूं सड़क पर फेंक दिया गया. जानकारी के मुताबिक, घटना के विरोध में माधव के परिजनों की ओर से दमदम थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. इधर, घटना के बाद से ही आरोपी बाउंसर फरार है. किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए बार के निकट पुलिस बल को तैनात किया गया है.