कोलकाता : बैंक ऑफ बड़ौदा की देश में 4533 शाखाएं हैं, जबकि दुनियाभर के 24 देशों में 101 शाखाएं अपनी सेवा दे रही हैं. भारतीय सरकारी बैंकों में सबसे अधिक बैंक ऑफ बड़ौदा की विदेशों में शाखाएं हैं.
यह जानकारी स्वभूमि में आयोजित मेगा रिटेल क्रेडिट कैंप के उद्घाटन अवसर पर बैंक के कार्यपालक निदेशक बीडी जोशी ने दी. कैंप में बैंक ने बंगाल की 60 शाखाओं के माध्यम से 556 ग्राहकों को 56.54 करोड़ रुपये के रिटेल लोन का अनुमोदन पत्र दिया. सभी लोन कार व होम लोन के रूप में दिये गये. बहुत जल्द महानगर में ई लॉबी बड़ौदा नॉन-स्टॉप-2477 बैंकिंग सेवा की शुरुआत करनेवाले हैं.
उन्होंने बताया कि 30 सितंबर तक बैंक ने 8,24,786 करोड़ का व्यवसाय किया है. 31 मार्च तक इसे 10 लाख करोड़ करने का लक्ष्य है. पूरे देश में बैंक के ग्राहकों की संख्या 38 बिलियन है. देश के सभी सरकारी में बैंक ऑफ बड़ौदा ही एक मात्र ऐसा बैंक है, जिसका एनपीए लगभग 2.30 प्रतिशत है. हमारी गवर्निग बॉडी जानती है, किन जरूरतमंदों को लोन देना चाहिए और उसकी वसूली कैसे हो.