12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय बल की 200 कंपनियां तैनात

कोलकाता. राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयुक्त दिव्येंदु सरकार ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले ही राज्य में केंद्रीय बल की 200 कंपनियां पहुंच गयी हैं. चुनाव के पूर्व 200 कंपनियों को ही भेजा जाना तय हुआ था. हर जिले में पर्याप्त केंद्रीय बल व सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा इंतजाम की रिपोर्ट […]

कोलकाता. राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयुक्त दिव्येंदु सरकार ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले ही राज्य में केंद्रीय बल की 200 कंपनियां पहुंच गयी हैं. चुनाव के पूर्व 200 कंपनियों को ही भेजा जाना तय हुआ था. हर जिले में पर्याप्त केंद्रीय बल व सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं.

सुरक्षा इंतजाम की रिपोर्ट रोजाना ही ली जा रही है. राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति के संबंध में वह संतुष्ट हैं. गैरजमानती वारंटों के क्रियान्वयन के संबंध में उन्होंने कहा कि उन्हीं सभी वारंटों को क्रियान्वित करने के लिए कहा गया है जिसका सीधा प्रभाव चुनाव पर पड़ता है.

श्री सरकार ने बताया कि उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना मंगलवार को दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक सभी जिला चुनाव अधिकारियों, जिला पुलिस अधीक्षक व पुलिस आयुक्त के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक करेंगे. मतदान के पूर्व की तैयारियों का जायजा इस बैठक के जरिये किया जायेगा. भांगड़ से तृणमूल उम्मीदवार अब्दुल रज्जाक मोल्ला के विवादित बयान जिसमें उन्होंने तथाकथित तौर पर कहा था कि केंद्रीय बल के लौट जाने के बाद विरोधी घर में कैसे सोयेंगे, पर सवाल पूछे जाने पर श्री सरकार ने कहा कि इस संबंध में अभी तक कोई विशिष्ट शिकायत नहीं मिली है. विशिष्ट शिकायत मिलने पर वह आगे की कार्रवाई करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें