सुरक्षा इंतजाम की रिपोर्ट रोजाना ही ली जा रही है. राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति के संबंध में वह संतुष्ट हैं. गैरजमानती वारंटों के क्रियान्वयन के संबंध में उन्होंने कहा कि उन्हीं सभी वारंटों को क्रियान्वित करने के लिए कहा गया है जिसका सीधा प्रभाव चुनाव पर पड़ता है.
श्री सरकार ने बताया कि उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना मंगलवार को दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक सभी जिला चुनाव अधिकारियों, जिला पुलिस अधीक्षक व पुलिस आयुक्त के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक करेंगे. मतदान के पूर्व की तैयारियों का जायजा इस बैठक के जरिये किया जायेगा. भांगड़ से तृणमूल उम्मीदवार अब्दुल रज्जाक मोल्ला के विवादित बयान जिसमें उन्होंने तथाकथित तौर पर कहा था कि केंद्रीय बल के लौट जाने के बाद विरोधी घर में कैसे सोयेंगे, पर सवाल पूछे जाने पर श्री सरकार ने कहा कि इस संबंध में अभी तक कोई विशिष्ट शिकायत नहीं मिली है. विशिष्ट शिकायत मिलने पर वह आगे की कार्रवाई करेंगे.