तमलुक में पहुंचते ही अपनी पत्नी माला राय को साथ लेकर वह तमलुक के प्राचीन वर्गभीमा मंदिर पहुंचे. यहां पूजा करने के बाद वहां से तमलुक के मानिक पीर की दरगाह भी वह गये. इसके बाद मानिकतला इलाके में जाकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने मुलाकात की. श्री राय ने कहा कि पूर्व मेदिनीपुर जिला बनाने का मुद्दा उन्होंने विधानसभा में उठाया था.
इसका कारण है कि अखंडित मेदिनीपुर जिले के वृहद इलाके में विकास की भारी समस्या देखी जा रही थी. विकास के लिए पूर्व मेदिनीपुर जिले के गठन के लिए उन्होंने जोर दिया था. आज पूर्व मेदिनीपुर जिले में एक के बाद एक विकास कार्य हो रहे हैं. उन्होंने इलाके में अधिक मात्रा में पेयजल मुहैया कराने की जरूरत पर बल दिया.