Advertisement
हेरिटेज को मिले तीन टॉप नेशनल अवॉर्ड
कोलकाता : हेरिटेज कैंपस में नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप नेटवर्क के 9वें ई-सप्ताह के इस्ट जोन ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया. इस्टर्न जोन के अवॉर्ड समारोह में पुरस्कारों की घोषणा की गयी. गौरतलब है कि 45 शहरों में अलग-अलग चरणों में आयोजित इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में 3500 एकेडमिक संस्थानों के कुल 8 लाख प्रतिभागियों ने भाग […]
कोलकाता : हेरिटेज कैंपस में नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप नेटवर्क के 9वें ई-सप्ताह के इस्ट जोन ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया. इस्टर्न जोन के अवॉर्ड समारोह में पुरस्कारों की घोषणा की गयी.
गौरतलब है कि 45 शहरों में अलग-अलग चरणों में आयोजित इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में 3500 एकेडमिक संस्थानों के कुल 8 लाख प्रतिभागियों ने भाग लिया. हेरीटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने ई-सप्ताह में उद्योगों से जुड़े 45 नये विचार व नयी योजनाओं के साथ भाग लिया. समारोह में हेरीटेज बिजनेस स्कूल को तीन टॉप नेशनल अवॉर्ड प्रदान किये गये. इसमें हाइयेस्ट इम्पैक्ट इंस्टीट्यूट अवॉर्ड, ई वीक चैंपियन अवॉर्ड, ई वीक प्रीमियर इम्पैक्ट अवॉर्ड शामिल हैं. इस दौरान हेरीटेज बिजनेस स्कूल के स्टार फैकल्टी डॉ रीमू चाैधरी को सम्मानित किया गया. हेरीटेज बिजनेस स्कूल के चेयरमैन एचपी बुधिया ने छात्रों से कहा कि एक अच्छे उद्योगपति में दक्षता, कर्मठता के साथ-साथ दूरदर्शिता भी होनी चाहिए.
देश की आर्थिक प्रगति में उद्योगों व उद्योगपतियों का बड़ा योगदान होता है, इसलिए उन्हें इसके सभी गुर सीख लेने चाहिए. इवीपी-एनइएन अतुल राजा ने अवॉर्ड पानेवाले संस्थानों को सम्मानित किया. हेरीटेज बिजनेस स्कूल के डीन प्रो.मलय कुमार बनर्जी ने एंटरप्रेन्योरशिप सप्ताह में हुए कार्यक्रमों व यहां पेश किये गये नये विचार व योजनाओं पर अपनी राय दी .
हेरीटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीइओ प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि जब से संस्थान की स्थापना हुई है, यहां छात्रों को एक अच्छे उद्योगपति बनने के सभी गुर बताये जा रहे हैं, ताकि छात्र अपनी अलग पहचान बना सकें. पुरस्कार समारोह में 30 शैक्षणिक संस्थानों के 500 छात्रों ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement