27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं को तकनीकी शिक्षा व प्रशिक्षण देने पर जोर : मंत्री

न्यूटाउन के कारीगरी भवन में आयोजित हुई प्रतियोगिता कोलकाता : राज्य के तकनीकी शिक्षा व प्रशिक्षण मामलों के मंत्री उज्जवल विश्वास ने कहा कि राज्य सरकार निर्मल बांग्ला कार्यक्रम के तहत युवाओं को तकनीकी शिक्षा व प्रशिक्षण पर जोर दे रही है. श्री विश्वास गुरुवार को न्यूटाउन के कारीगरी भवन में इंडियन पल्बिंग स्कील्स काउंसिल […]

न्यूटाउन के कारीगरी भवन में आयोजित हुई प्रतियोगिता
कोलकाता : राज्य के तकनीकी शिक्षा व प्रशिक्षण मामलों के मंत्री उज्जवल विश्वास ने कहा कि राज्य सरकार निर्मल बांग्ला कार्यक्रम के तहत युवाओं को तकनीकी शिक्षा व प्रशिक्षण पर जोर दे रही है.
श्री विश्वास गुरुवार को न्यूटाउन के कारीगरी भवन में इंडियन पल्बिंग स्कील्स काउंसिल (आइपीएससी) की ओर से आयोजित ‘पल्बिंग स्कील्स कंपीटिशन’ के अवसर पर वक्तव्य रखते हुए ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि तीन वर्ष पहले एसोसिएशन के साथ समझौता हुआ था.
फिलहाल एसोशिएशन की ओर से लगभग 10 हजार लोगों को प्रशिक्षित किया गया है. सरकार चाहती है कि अधिक से अधिक लोगों को और प्रशिक्षण दिया जाये, ताकि लोगों को रोजगार के अवसर मिल सके. उन्होंने कहा कि जितने अधिक लोगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. उतने अधिक लोग रोजगार के योग्य होंगे. इंडियन पल्बिंग स्कील्स काउंसिल के चेयरमैन आरके सोमानी ने बताया कि इस अवसर पर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा विजयी प्रत्याशियों को श्री विश्वास ने पुरस्कृत किया.
उन्होंने कहा कि फिलहाल पल्बिंग (पाइप) की साफ-सफाई की स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका होती है. आम लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि पानी के संक्रमण के कारण ही 80 फीसदी बीमारियां होती है और पानी को संक्रमण से मुक्त रखने के लिए पाइप की सफाई व मरम्मत बहुत ही जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें