केंद्रीय बलों ने महानगर में गश्त लगानी शुरू कर दी है. विजयवर्गीय ने बताया कि उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि चुनाव से पहले तृणमूल के जितने भी असामाजिक तत्व हैं वह जेल में होने चाहिए, क्योंकि जब तक वह बाहर रहेंगे चुनाव निष्पक्ष नहीं हो सकता. उन्होंने यह भी कहा कि सारधा मामले से जुड़े तृणमूल नेता जल्द सलाखों के पीछे होंगे.
Advertisement
राज्य भाजपा के केंद्रीय प्रभारी विजयवर्गीय की मांग, तृणमूल के असामाजिक तत्वों को जेल भिजवाए आयोग
कोलकाता. जब मैं लोगों से कहता हूं कि विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी तो कुछ लोग कहते हैं कि बंगाल में आप कैसे जीतेंगे, वहां तो दादागीरी से वोट पड़ता है. तो मैं उन लोगों को अगाह कर देना चाहता हूं कि वह गुंडागर्दी से चुनाव जीतने का ख्वाब देखना […]
कोलकाता. जब मैं लोगों से कहता हूं कि विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी तो कुछ लोग कहते हैं कि बंगाल में आप कैसे जीतेंगे, वहां तो दादागीरी से वोट पड़ता है. तो मैं उन लोगों को अगाह कर देना चाहता हूं कि वह गुंडागर्दी से चुनाव जीतने का ख्वाब देखना छोड़ दें क्योंकि इस बार जो गुंडागर्दी से वोट डालेगा उस पर जूते पड़ेंगे. यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय का.
उन्होंने कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था और तृणमूल की गुंडागर्दी को लेकर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग से मिल चुके हैं. आगे भी मिलेंगे. राज्य की स्थिति से केंद्र सरकार और चुनाव आयोग वाकिफ है. अभी से ही केंद्रीय बल राज्य में पहुंचने शुरू हो गये हैं.
क्योंकि भाजपा राज्य में कानून का राज स्थापित करना चाहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement