12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव से पहले शिलान्यास में जुटे तृणमूल नेता

मालदा. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मालदा में एक-पर-एक शिलान्यास तथा घोषणाओं को लेकर विरोधियों ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है. विरोधियों का आरोप है कि इंगलिश बाजार शहर में वाई-फाई चालू करने से लेकर इंडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा, फुट पार्क एवं उद्यान पालन विभाग के कार्यालय का उद्घाटन विधानसभा चुनाव को […]

मालदा. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मालदा में एक-पर-एक शिलान्यास तथा घोषणाओं को लेकर विरोधियों ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है. विरोधियों का आरोप है कि इंगलिश बाजार शहर में वाई-फाई चालू करने से लेकर इंडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा, फुट पार्क एवं उद्यान पालन विभाग के कार्यालय का उद्घाटन विधानसभा चुनाव को देखते हुए किया गया है. पांच साल तक तृणमूल कांग्रेस के नेता चुप्पी साधे हुए थे. अब अचानक चुनाव को सामने देखकर तृणमूल नेता और मंत्री घोषणाएं एवं शिलान्यास करने में जुटे हुए हैं.

यहां उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों के दौरान सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं एवं मंत्रियों ने यहां कई परियोजनाओं की शुरूआत की घोषणा की है. इसके साथ ही कई परियोजनाओं को उद्घाटन एवं शिलान्यास किया है. तृणमूल नेताओं की अचानक बढ़ी इस सक्रियता से न केवल आम लोग, बल्कि विरोधी कांग्रेस, माकपा एवं भाजपा के नेता भी हैरान हैं. जिला कांग्रेस के महासचिव नरेन्द्र नाथ तिवारी का कहना है कि चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है‍. अचानक तृणमूल नेता एवं मंत्रियों की नींद खुल गई है. पांच वर्षों तक सभी लोग मौज करते रहे. आम लोगों की समस्याओं से इनका कोई लेना-देना नहीं था. अब चुनाव को सामने देखकर यह लोग शिलान्यास करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि आम जनता इतनी बेवकूफ नहीं है.

उन्हें सब पता है. इसका जवाब यहां के लोग चुनाव में देंगे. आरएसपी नेता रहीक बक्सी का कहना है कि राज्य में गरीबी एवं बेरोजगारी बढ़ी है. कल-कारखाने नहीं लग रहे हैं एवं विकास का काम ठप्प पड़ा हुआ है. ग्रामीण इलाकों में बिजली एवं पानी पहुंचाने में तृणमूल कांग्रेस सरकार विफल रही है. कुछ ही दिनों पहले यहां मिठाई मेले का आयोजन किया गया था.

इसमें सरकारी खजाने से चार-पांच लाख रुपये खर्च किये गये. किसके लिए और किस उद्देश्य से इस मिठाई मेले का आयोजन किया, यह किसी को पता नहीं है. आम लोगों की समस्या जस की तस बनी हुई है. नेता और मंत्री मिठाई मेले के आयोजन में लगे हैं और आम लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में मालदा के लोग तृणमूल को सबक सिखायेंगे. भाजपा के जिला महासचिव अजय गांगुली ने भी इस मामले को लेकर तृणमूल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि यह सरकार आम लोगों को बेवकूफ बनाने के अलावा कुछ भी नहीं कर रही है. चुनाव को देखते हुए सत्तारूढ़ पार्टी शिलान्यास और उद्घाटन करने में जुटी हुई है.

क्या कहते हैं तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष
तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन का कहना है कि विरोधी क्या कहते हैं, इससे पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता. तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से मालदा में विकास के काफी काम हुए हैं. नये कॉलेज के निर्माण से लेकर स्वास्थ्य सेवा में सुधार एवं रोजगार के अवसर को बढ़ावा मिला है. पार्टी के नेता और मंत्री पिछले पांच वर्षों से विकास का काम कर रहे हैं. यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें