17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2011 में तृणमूल ने जोट नहीं, किया था घोट : विमान बसु

कोलकाता: शुक्रवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई बहस का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कथित तौर पर कहा था कि वह माकपा व कांग्रेस के बीच जोट (गंठबंधन) का स्वागत करती हैं, लेकिन यह जोट नहीं, घोट (घपला) है. यह जोट आधिकारिक रूप से हो. मुख्यमंत्री के इस बयान के […]

कोलकाता: शुक्रवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई बहस का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कथित तौर पर कहा था कि वह माकपा व कांग्रेस के बीच जोट (गंठबंधन) का स्वागत करती हैं, लेकिन यह जोट नहीं, घोट (घपला) है. यह जोट आधिकारिक रूप से हो.

मुख्यमंत्री के इस बयान के जवाब में माकपा ने वर्ष 2011 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के रवैये पर कटाक्ष किया. राज्य में वाम मोरचा के चेयरमैन व वरिष्ठ माकपा नेता विमान बसु ने रविवार को कहा कि विगत विधानसभा चुनाव में संभवत: तृणमूल कांग्रेस ने शायद जोट नहीं घोट किया था. तभी तृणमूल कांग्रेस जोट और घोट के मतलब को अच्छी तरह से जानती है.

राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव में माकपा द्वारा कांग्रेस से तालमेल किये जाने के प्रश्न पर विमान बसु ने किसी भी दल का नाम लिये बगैर कहा कि राज्य के लोगों के हित के लिए तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकना काफी अहम है. इसके लिए माकपा धर्मनिरपेक्ष और लोकतंत्र के समर्थक सभी लोगों को एकजुट करने पर ज्यादा ध्यान दे रही है. गौरतलब है कि माकपा केंद्रीय कमेटी की बैठक के बाद यह साफ हो गया कि बंगाल में माकपा प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस व भाजपा विरोधी समेत धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के साथ चुनावी तालमेल बैठाने की कोशिश में जुटी हुई है. यानी कांग्रेस से सीधे तौर पर नहीं, लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से माकपा के समझौता किये जाने की संभावना बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें