Advertisement
छत का एक हिस्सा गिरा, एक जख्मी
कोलकाता : पोस्ता इलाके में एक जर्जर मकान का हिस्सा ढह कर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना पोस्ता इलाके के 74 नंबर बड़तल्ला स्ट्रीट में बुधवार सुबह 10.30 बजे की है. पुलिस के मुताबिक, चार मंजिली इमारत की छत का एक हिस्सा अचानक ढह […]
कोलकाता : पोस्ता इलाके में एक जर्जर मकान का हिस्सा ढह कर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना पोस्ता इलाके के 74 नंबर बड़तल्ला स्ट्रीट में बुधवार सुबह 10.30 बजे की है. पुलिस के मुताबिक, चार मंजिली इमारत की छत का एक हिस्सा अचानक ढह कर गिर गया, जिससे नीचे से गुजर रहा एक व्यक्ति उसकी चपेट में आ गया. घायल व्यक्ति का नाम सुरजीत बनर्जी (40) है. वह हिंदमोटर का रहनेवाला है.
इस घटना में उसके सिर पर गंभीर चोट आयी है. तत्काल उसे बड़ाबाजार इलाके के एक निजी अस्पताल में भेजा गया. इधर घटना की जानकारी पाकर कोलकाता नगर निगम के कर्मचारी वहां पहुंचे और मलबे की सफाई में जुट गये. पोस्ता थाने की पुलिस भी वहां पहुंची. हालात का जायजा लिया. इस घटना के कारण काफी देर तक वहां के लोग आतंकित थे. बताया जा रहा है कि सुबह काफी बारिश होने के कारण यह घटना हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement