श्री राय को अगाह किया गया है कि वह पार्टी की नीतियों से अलग बयान नहीं दें. दूसरी ओर, बैरकपुर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक शीलभद्र दत्त ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिख कर निलंबन वापस लेने की अपील की है. उल्लेखनीय है कि मुकुल राय के नेतृत्व में आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल होने के कारण विधायक शीलभद्र दत्त और सिउली शाहा को निलंबित कर दिया गया था. हालांकि बाद में श्रीमती साहा द्वारा माफी मांगने के बाद उनका निलंबन वापस ले लिया गया था, लेकिन शीलभद्र दत्त अभी भी पार्टी से निलंबित हैं. श्री दत्त ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि चूंकि मुकुल राय अब पार्टी की मुख्यधारा में शामिल हैं, इस कारण उनका निलंबन भी वापस ले लिया जाये, ताकि वह भी पार्टी के हित में कार्य कर सकें.
Advertisement
पार्टी लाइन से हट कर बयानबाजी करने पर तृणमूल नाराज, सौगत को पार्टी ने दी चेतावनी
कोलकाता: दमदम से तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय को जादवपुर प्रदर्शन मामले में कुलपति का समर्थन करने पर पार्टी ने उन्हें सावधान किया है. श्री राय ने शनिवार को जादवपुर विश्वविद्यलाय के कुलपति सुंरजन दास द्वारा विश्वविद्यालय में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पक्ष में बयान देने का समर्थन किया था. रविवार को तृणमूल कांग्रेस […]
कोलकाता: दमदम से तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय को जादवपुर प्रदर्शन मामले में कुलपति का समर्थन करने पर पार्टी ने उन्हें सावधान किया है. श्री राय ने शनिवार को जादवपुर विश्वविद्यलाय के कुलपति सुंरजन दास द्वारा विश्वविद्यालय में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पक्ष में बयान देने का समर्थन किया था.
रविवार को तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने श्री राय के बयान पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि श्री राय को उनके बयान के लिए पार्टी की ओर से सावधान किया गया है. इसके पहले भी वह पार्टी लाइन से अलग बयान देते रहे हैं. उसके प्रति उनका ध्यान आकर्षित किया गया है. श्री चटर्जी ने कहा कि यदि उन्हें बयान देना है, तो पहले वह पार्टी से संपर्क करें. उसके बाद कोई बयान दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement