19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस में गंठबंधन का विरोध, बहिष्कृत नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष पर साधा निशाना

कोलकाता: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वाम मोरचा के साथ संभावित गंठबंधन के खिलाफ पोस्टर लगाने और आवाज बुलंद करने पर पार्टी से बहिष्कृत दो नेताअों अनुप्लव घोष और राजा साहा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी पर निशाना साधा है. उनका यह भी आरोप है कि कुछ नेता केवल विधायक बनने के लिए […]

कोलकाता: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वाम मोरचा के साथ संभावित गंठबंधन के खिलाफ पोस्टर लगाने और आवाज बुलंद करने पर पार्टी से बहिष्कृत दो नेताअों अनुप्लव घोष और राजा साहा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी पर निशाना साधा है.
उनका यह भी आरोप है कि कुछ नेता केवल विधायक बनने के लिए कांग्रेस के आदर्शों से समझौता करते हुए हजारों कांग्रेसियों की हत्या करनेवाली माकपा के साथ हाथ मिलाने के लिए तत्पर हैं. अनुप्लव घोष ने कहा है कि व्यक्तिगत लाभ के लिए कांग्रेस के झंडे को माकपा को बेचने की कोशिश हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने तीन वर्षों में एक बार भी पार्टी की सचिव मंडली की बैठक आयोजित नहीं की. कभी भी दूसरों की राय लेने का प्रयास नहीं किया. श्री चौधरी प्रदेश कांग्रेस को निजी संपत्ति की भांति उपयोग कर रहे हैं.

इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. श्री घोष ने दावा किया कि पार्टी के संविधान के मुताबिक उन्हें यूं बहिष्कृत नहीं किया जा सकता. अभी तक उन्हें पार्टी की ओर से इस बाबत कोई चिट्ठी नहीं मिली है. सोनिया गांधी व राहुल गांधी के अलावा उनसे पार्टी का झंडा कोई नहीं छीन सकता. एक और बहिष्कृत नेता राजा साहा का कहना था कि पूर्व में कांग्रेस के कुछ नेता कहते थे कि माकपा को हटाने के लिए तृणमूल का दामन थामना जरूरी है.

अब कह रहे हैं कि तृणमूल को हटाने के लिए माकपा का हाथ पकड़ना आवश्यक है, क्योंकि पार्टी का अस्तित्व ही खत्म हो जायेगा. माकपा ने 34 वर्षों में 17 हजार कांग्रेसियों की हत्या की है. उसे कैसे भुलाया जा सकता है. कांग्रेस के जो नेता माकपा से नजदीकियां बढ़ा रहे हैं, उन्हें इसके लिए पार्टी आलाकमान से मंजूरी नहीं मिली है. प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ नाराजगी जिलों में भी बढ़ रही है. बागी नेताओं ने संवाददाताअों के सामने सांईबाड़ी कांड से बचे जीवित सदस्य उदय साईं को पेश किया. श्री साईं ने भी माकपा के साथ कांग्रेस के गंठबंधन का विरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें