घटना के दौरान हाथापाई आरंभ हो गयी, तभी शहाबुद्दीन ने बांस से छोटे भाई के सिर पर प्रहार किया. सिर फट गया. घटना के बाद अलाउद्दीन ने अपने बड़े भाई शहाबुद्दीन के गले पर हंसुआ से हमला कर दिया.
वह भी खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा. स्थानीय लोग दोनों भाइयों को गंभीर अवस्था में बारासात अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने शहाबुद्दीन मंडल को मृत घोषित कर दिया. देगंगा थाना की पुलिस घटना की जांच कर रही है.