19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएनयू मामला: देश विरोधी नारे और कन्हैया की गिरफ्तारी पर बिगड़ा माहौल, प्रदर्शनों का सिलसिला जारी

कोलकाता. पहले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और फिर राज्य के यादवपुर विश्वविद्यालय में देश विरोधी नारे के विरोध में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गोलपार्क से लेकर यादवपुर विश्वविद्यालय तक जुलूस निकाला गया. महानगर के गोलपार्क से निकले जुलूस का नेतृत्व एवीबीपी के राष्ट्रीय सचिव किशोर बर्मन, प्रदेश महासचिव सुबीर हाल्दर और अध्यक्ष तुषार […]

कोलकाता. पहले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और फिर राज्य के यादवपुर विश्वविद्यालय में देश विरोधी नारे के विरोध में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गोलपार्क से लेकर यादवपुर विश्वविद्यालय तक जुलूस निकाला गया. महानगर के गोलपार्क से निकले जुलूस का नेतृत्व एवीबीपी के राष्ट्रीय सचिव किशोर बर्मन, प्रदेश महासचिव सुबीर हाल्दर और अध्यक्ष तुषार कांति घोष ने किया. जुलूस में बड़ी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र शामिल हुए. जुलूस ज्योंहि यादवपुर थाने के पास पहुंचा, वहां पहले से तैनात पुलिस ने इसे रोक दिया.

इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और पुलिस के बीच जम कर धक्का-मुक्की हुई. जुलूस के रोके जाने पर परिषद के कार्यकर्ता सड़क पर ही धरने पर बैठ गये और विश्वविद्यालय में देश विरोधी नारे लगानेवाले छात्रों व शिक्षकों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे.

इस दौरान जुलूस में शामिल भाजपा नेत्री लॉकेट चटर्जी ने पुलिस द्वारा रोके जाने का विरोध करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि कैंपस के अंदर जितने भी देश विरोधी नारे लगानेवाले छात्र व शिक्षक हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये.
हावड़ा एवीबीपी ने भी किया प्रदर्शन
हावड़ा. जेएनयू व यादवपुर विश्वविद्यालय में राष्ट्रविरोधी नारे लगाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एक रैली निकाली गयी. रैली शिवपुर के अलका सिनेमा हॉल से निकली व विभिन्न जगहों से होते हुए डीएम बंगला पहुंची. यहां एवीबीपी समर्थकों ने अफजल गुरू व राहुल गांधी का पुतला फूंका. उन्होंने जेएनयू व यादवपुर विश्वविद्यालय में राष्ट्र विरोधी नारा लगानेवाले छात्र-छात्राओं को अपनी हरकतों से बाज आने की चेतावनी दी. इस मौके पर उमेश राय, राम विनय शर्मा, ओम प्रकाश सिंह, सुधीर सिंह, ध्रुव अग्रहरि, अजय कुमार प्रसाद सहित एवीबीपी के कई समर्थक शामिल थे. इस बाबत डीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें