परिवारवालों का आरोप है कि शनिवार को दिन भर उसकी चिकित्सा व बच्चे की तबीयत के बारे में डॉक्टरों ने कुछ भी नहीं बताया. रविवार की सुबह उन्हें खबर मिली कि मौमिता ने मृत बच्चे को जन्म दिया है.
इस खबर के बाद ही परिवार के सदस्य काफी गुस्से में आ गये अौर अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन करने लगे. इसके कारण काफी देर तक वहां अशांति का माहौल व्याप्त रहा. लोगों का आरोप था कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण ही मौमिता के बच्चे की मौत हुई है. इस घटना के बाद चिकित्सा में लापरवाही के आरोप में भवानीपुर थाने में परिवार की तरफ से शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.