हुगली : खेलते-खेलते ईट के भट्टे में गिर कर दस एव तीन वर्षीय दो बहनों की मौत की दर्दनाक घटना घटी है. रविवार की सुबह हुगली जिले के पांडुआ स्थित तिन्ना देशबंधु ईट भट्टे में यह दुर्घटना घटी. रविवार की सुबह ईट के भट्टे के भीतर चांदनी व स्वपना राजवंशी दो बहनें खेल रही थीं.
अचानक ही खेलते-खेलते चिमनी के पास चुल्ली में गिर गयीं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि चुल्ली को फाइबर के स्लैब से ढ़क कर रखा गया था. चुल्ली गरम होने के बाद स्लैब नरम हो गया तथा उस पर पैर रखते ही दोनों बहनें चुल्ली के अंदर चली गयीं और जल कर राख हो गयीं. स्थानीय लोगों का कहना है कि चुन्नी को सीमेंट के स्लैब से ढ़क रखा जाना चाहिए था.
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर ईटभट्टे के मैनेजर के कक्ष में तोड़फोड़ शुरू कर दी. स्थानीय लोगों का अरोप है कि सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था के ही ईट का भट्टा चलाया जा रहा है. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थानीय लोगों को शांत किया गया. पांडुआ थाने की पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी भी ईटभट्टे का मालिक व मैनेजर फरार है. किसी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो पायी है. पुलिस इनकी तलाश कर रही है.