17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में सांबिया, सानू व जॉनी से होगी पूछताछ

कोलकाता. महानगर के रेड रोड में घटी हिट एंड रन की घटना में गिरफ्तार तीनों आरोपियों सांबिया सोहराब, शाहनवाज खान उर्फ सानू एवं नूर आलम उर्फ जॉनी से जेल में जाकर कोलकाता पुलिस के जांच अधिकारी पूछताछ कर सकेंगे. शुक्रवार को कोलकाता पुलिस के इस आवेदन को अदालत ने स्वीकार कर लिया है. पुलिस सूत्रों […]

कोलकाता. महानगर के रेड रोड में घटी हिट एंड रन की घटना में गिरफ्तार तीनों आरोपियों सांबिया सोहराब, शाहनवाज खान उर्फ सानू एवं नूर आलम उर्फ जॉनी से जेल में जाकर कोलकाता पुलिस के जांच अधिकारी पूछताछ कर सकेंगे. शुक्रवार को कोलकाता पुलिस के इस आवेदन को अदालत ने स्वीकार कर लिया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच के सिलसिले में बार-बार तीनों आरोपियों से पूछताछ की जरूरत पड़ रही है. इसके कारण अदालत में तीनों से जेल में पूछताछ करने का आवेदन किया गया था. शुक्रवार को जेल हिरासत की सीमा खत्म होने के बाद बैंकशाल कोर्ट में तीनों‍ आरोपियों को पेश किया गया था, जहां न्यायाधीश ने सुनवाई के दौरान तीनों को 26 फरवरी तक जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दे दिया. अदालत सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की तरफ से वकील ने अदालत में कहा कि पहले के टीआइ परेड में एक सेना का जवान हिस्सा नहीं ले सका था, इसके लिए उसे टीआइ परेड में हिस्सा लेने की इजाजत दी जाये.

इस आवेदन को स्वीकार करते हुए अदालत ने पुलिस को इसकी इजाजत दे दी. जल्द ही उस जवान के सामने जेल में तीनों आरोपियों का टीआइ परेड कराया जायेगा.

ज्ञात हो कि महानगर के रेड रोड इलाके में गणतंत्र दिवस परेड के रिहर्सल के दौरान वायुसेना के अधिकारी अभिमन्यु गौड़ की कार से कुचल कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में लालबाजार के होमेशाइड विभाग की टीम ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें