शुक्रवार सुबह उसे सियालदह कोर्ट में पेश किया जायेगा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इतने दिन उनकी पकड़ से बाहर रहने के बाद स्वपन चक्रवर्ती गुरुवार को बागडोगरा हवाई अड्डे से कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचा था. उसी समय गुप्त सूचना के आधार पर काशीपुर थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल ने बताया कि गत 27 जनवरी को स्वपन चक्रवर्ती के नेतृत्व में काशीपुर इलाके में एक महिला के घर के पास काफी बमबाजी व हंगामा किया गया था.
इसके कारण इलाके में उस दिन काशीपुर इलाके के झील रोड व फारसी रोड में काफी तनाव व्याप्त था. इसके विरोध में इलाके के लोगों ने उस दिन काफी देर तक सड़क अवरोध भी किया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उस दिन स्वपन चक्रवर्ती व उसके अन्य समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. इसके बाद से पुलिस को स्वपन की तलाश थी. गुरुवार को गुप्त जानकारी के बाद उसे कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उससे पूछताछ के बाद इस घटना में शामिल उसके अन्य समर्थकों तक पुलिस पहुंचने की कोशिश करेगी. दूसरी तरफ स्वपन की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा के लिहाज से काशीपुर के विभिन्न इलाके में पुलिस का कड़ा पहरा बिठा दिया गया है. ज्ञात हो कि स्वपन चक्रवर्ती के खिलाफ इलाके में समर्थकों के साथ तनाव फैलाने के आरोप में काशीपुर थाने में इसके पहले भी कई मामले दर्ज हैं. अदालत में उनमें से कई मामलों की सुनवाई चल रही है.