इसके कारण यह महिला उसे फंसाने की कोशिश कर रही है. इस बच्चे से उसका कोई लेनदेन नहीं है. दोनों के इस बयान के बाद पुलिस की तरफ से अदालत में दोनों के डीएनए टेस्ट कराने की इजाजत मांगी गयी थी. पुलिस के इस आवेदन को स्वीकार करते हुए अदालत ने दोनों के अलावा बच्चे के भ्रूण का भी डीएनए टेस्ट कराने की भी इजाजत दी है. अदालत का कहना है कि इससे यह साफ हो जायेगा कि कौन सच बोल रहा है. इसके बाद अदालत झूठ बोलने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. थाने के जांच अधिकारियों का कहना है कि शादी का प्रलोभन देकर सहवास के कई मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन यह मामला काफी अलग होने के कारण डीएनए टेस्ट का अदालत में आवेदन किया गया था.
Advertisement
अजन्मे बच्चे को लेकर पुलिस परेशान, भ्रूण बतायेगा पिता का नाम
कोलकाता : एक महिला के गर्भ में पल रहे डेढ़ महीने के बच्चे को लेकर फूलबागान थाने की पुलिस उलझन में थी. उस उलझन को दूर करने के लिए पुलिस को अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा. अदालत से भ्रूण का डीएनए टेस्ट की अनुमति मिलने के बाद थोड़ी राहत मिली है. सवाल यह था कि […]
कोलकाता : एक महिला के गर्भ में पल रहे डेढ़ महीने के बच्चे को लेकर फूलबागान थाने की पुलिस उलझन में थी. उस उलझन को दूर करने के लिए पुलिस को अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा. अदालत से भ्रूण का डीएनए टेस्ट की अनुमति मिलने के बाद थोड़ी राहत मिली है. सवाल यह था कि बच्चे का पिता कौन है? दरअसल, दो दिनों पहले फूलबागान थाने में 32 वर्षीया गर्भवती महिला पहुंची थी. उसने शिकायत दर्ज करायी कि सुरोजीत मंडल नामक एक युवक उसके बच्चे का पिता है, लेकिन वह उसे अपनाने से इनकार कर रहा है. उसने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये, जिसमें वह गर्भवती हो गयी. वह एक सेल्स गर्ल है.
सामान बेचने के दौरान आरोपी युवक के साथ उसकी नजदीकियां बढ़ी और दोनों काफी अच्छे दोस्त हो गये. इसी बीच 38 वर्षीय सुरोजीत मंडल ने शादी करने का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये, लेकिन अब गर्भवती होने की खबर सुनने के बाद वह इस बच्चे को अपनाने से इनकार कर रहा है. इस शिकायत के बाद पुलिस ने सुरोजीत को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. जांच में सुरोजीत ने पुलिस को बताया कि उसकी हाल ही में शादी होनेवाली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement