12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माध्यमिक परीक्षा: अंतिम दिन भी तांडव, मालदा में जारी रहा नकल का दौर, इटाहार के स्कूल में तोड़फोड़

मालदा/कालियागंज: माध्यमिक परीक्षा के अंतिम दिन भी मालदा जिले के कइ स्कूलों में जहां नकल का दौर जारी रहा वहीं उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहार में नकल रोकने के लिए कड़ाइ किये जाने के खिलाफ छात्र उग्र हो गए और स्कूल में तोड़फोड़ की़ मालदा जिले से मिली जानकारी जिले के अनुसार कइ माध्यमिक परीक्षा […]

मालदा/कालियागंज: माध्यमिक परीक्षा के अंतिम दिन भी मालदा जिले के कइ स्कूलों में जहां नकल का दौर जारी रहा वहीं उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहार में नकल रोकने के लिए कड़ाइ किये जाने के खिलाफ छात्र उग्र हो गए और स्कूल में तोड़फोड़ की़ मालदा जिले से मिली जानकारी जिले के अनुसार कइ माध्यमिक परीक्षा केंद्रो पर नकल करने की घटना जारी रही.

सोमवार को गणित की परीक्षा थी. उस दिन भी जमकर नकल हुआ और आज अंतिम दिन भी नकल को रोकने में प्रशानसन पूरी तरह से विफल साबित हुआ़ मंगलवार को भी परीक्षा शुरू होने के दस मिनट के बाद ही परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र बाहर भेज दिया. उसके बाद उत्तर तैयार कर परीक्षार्थियों के पास नकल की परची पहुंचायी जाने लगी़ महिलाएं भी इस काम में लगी हुयी थी़ कोई चारदीवारी फांदकर तो कोई छज्जे से परची पहुंचाने में लगा हुआ था़ परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लगे होने के बाद भी पुलिस के सामने परीक्षार्थियों के सहयोगियों ने खुले आम इसका उल्लंघन किया.

खासकर कालिंद्री उच्च माध्यमिक विद्यालय में तमान नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाइ गयी़ माध्यमिक परीक्षार्थियों की संख्या 390 थी. यहां गोपालपुर बालिका विद्यालय एवं इनायतपुर उच्च विद्यालय के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र था.

स्थानीय निवासियों का कहना है कि परीक्षा के पहले दिन से ही यहां नकल जारी है. कालिंद्री विद्यालय के प्रधान शिक्षक नाजिमुल हक ने एक बार फिर कहा है कि यहां परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से हुई है़ इसबीच,उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहार में माध्यमकि परीक्षा के दौरान एक बार फिर से तोड़फोड़ की घटना घटी है़ मंगलवार को यह घटना इटाहार के दुर्गापुर बालिक विद्यालय में घटी़ प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को गणित की परीक्षा के दौरान नकल नहीं करने देने को लेकर इस सेंटर में परीक्षा देने आए छात्र काफी गुस्से में थे़ आज यह सभी लोग उग्र हो गए और स्कूल में हंगाम करने लगे़ इनलोगों ने टेबल,कुर्सियां,बेंच आदि को तोड़ दिया़.

कइ कमरे के दरवाजे और खिड़कियां भी तोड़ दी गयी़ यह स्थिति परीक्षा शुरू होने से पहले ही उत्पन्न हो गयी़ शुरू में स्कूल के शिक्षकों ने छात्रों को समझाने की कोशिश की,लेकिन उग्र छात्र नहीं माने़ घटना की सूचना पुलिस को दी गयी़ इटाहार थाने से भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची़ कर्णझोड़ा से भी पुलिस को मंगाया गया़ काफी कोशिश के बाद सभी छात्रों को काबू में कर पाना संभव हुआ़ जब परीक्षा पूरी होने तक पुलिस की तैनाती बनी रही़ परीक्षा खत्म होने के बाद एक बार फिर से बवाल होने की संभावन थी़ पुलिस अंतिम समय तक बनी रही़ परीक्षा खत्म हाने के बाद सभी को वहां खदेड़ दिया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें