19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस चुनाव: वाम मोरचा-कांग्रेस के गंठबंधन के आसार बढ़े, भाकपा चर्चा को तैयार

कोलकाता: विधानसभा चुनाव में वाम मोरचा और कांग्रेस के बीच संभावित गंठबंधन के मसले पर प्रदेश भाकपा चर्चा को तैयार है. गंठबंधन के मसले पर पहले प्रदेश भाकपा का रुख काफी कड़ा था, लेकिन इस मुद्दे को लेकर लगातार कई धाकड़ वाम मोरचा के नेताओं के रवैये में नरमी देखी गयी. सूत्रों के अनुसार भाकपा […]

कोलकाता: विधानसभा चुनाव में वाम मोरचा और कांग्रेस के बीच संभावित गंठबंधन के मसले पर प्रदेश भाकपा चर्चा को तैयार है. गंठबंधन के मसले पर पहले प्रदेश भाकपा का रुख काफी कड़ा था, लेकिन इस मुद्दे को लेकर लगातार कई धाकड़ वाम मोरचा के नेताओं के रवैये में नरमी देखी गयी. सूत्रों के अनुसार भाकपा राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई थी. इसके बाद इस पर प्रदेश भाकपा के रुख में थोड़ी नरमी आयी है. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एस सुधाकर रेड्डी, आला नेता गुरुदास दासगुप्ता, प्रदेश भाकपा सचिव प्रबोध पांडा समेत अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया था.
रविवार को बैठक के बाद प्रदेश भाकपा के सचिव प्रबोध पांडा से वाम मोरचा और कांग्रेस के संभावित गंठबंधन के विषय में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि राज्य की मौजूदा स्थिति काफी विषम है. राज्य से तृणमूल को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए तमाम वामपंथी ताकतों के एकजुट होने की जरूरत है. तृणमूल को सत्ता से बेदखल करने के लिए प्रदेश भाकपा हर विकल्पों पर चर्चा को तैयार है. इसमें वाम मोरचा व अन्य किसी के बीच संभावित गंठबंधन का मुद्दा भी शामिल है. उन्होंने कहा कि पार्टी का नारा है ‘तृणमूल हटाओ, बंगाल बचाओ’. विधानसभा चुनाव में गंठबंधन के मुद्दे पर यदि वाम मोरचा राज्य कमेटी में चर्चा होगी, तो प्रदेश भाकपा इसके लिए तैयार है. चर्चा के दौरान पार्टी की ओर से भी अपना विचार रखा जायेगा.
इधर, आला नेता गुरुदास दासगुप्ता ने भी राज्य से तृणमूल सत्ता को हटाने के लिए वामपंथी एकजुटता का आह्वान किया है. उन्होंने कहा है कि राज्य की स्थिति सुधार के लिए परिवर्तन जरूरी है. उन्होंने इसके लिए पार्टी द्वारा हर विकल्पों पर चर्चा किये जाने का संकेत दिया है. गंठबंधन के मसले पर प्रदेश भाकपा के नरम पड़नेवाले रुख के बाद वाम मोरचा राज्य कमेटी की बैठक में गंठबंधन के विषय पर चर्चा किया जाना, अब लगभग तय हो गया है.
गौरतलब है कि गंठबंधन के मसले पर माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी, पार्टी के पूर्व महासचिव प्रकाश करात का रुख भी नरम रहा है. कथित तौर पर सीताराम येचुरी ने कहा था कि गंठबंधन को लेकर पार्टी की राज्य कमेटी का फैसला काफी महत्वपूर्ण है. राज्य में कांग्रेस के साथ गंठबंधन को लेकर यदि पार्टी की पश्चिम बंगाल कमेटी प्रस्ताव देती है, तो केंद्रीय कमेटी अंतिम फैसला करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें