कोलकाता: दक्षिण 24 परगना जिले में एक शिक्षिका की पिटाई से छात्र की मौत हो गयी. आरोप है कि कक्षा में छात्र के खेलने से शिक्षिका आक्रोशित हो गयी और उसकी बुरी तरह पिटाई करने लगी.
इस दौरान उसका सिर दीवार से दे मारा, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया. गंभीर रूप से घायल उक्त छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 15 अप्रैल को जिले के नतूनपाड़ा गांव के निर्देशखाली शिक्षु शिक्षा केंद्र में कक्षा तीन में पढ़नेवाले छात्र नौ वर्षीय बापी जोतदार का सिर उसकी शिक्षिका चंपारानी मंडल ने कथित रूप से इसलिए दीवार से टकरा दिया, क्योंकि वह कक्षा में एक अन्य छात्र के साथ अपने बस्ते से खेल रहा था. पहले शिक्षिका ने दोनों छात्रों का सिर एक दूसरे से टकराया.
इसका जब बापी ने विरोध किया, तो उसका सिर चंपा ने दीवार पर ठोंकना शुरू कर दिया. साथ ही उसके कान पर भी वह प्रहार करती रही. इससे बापी गंभीर रूप से घायल हो गया.
उसे कैनिंग महकमा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर उसे चित्तरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज स्थानांतरित किया गया. यहां भी स्थिति खराब होने पर उसे गुरुवार को एसएसकेएम अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उसने शुक्रवार सुबह पांच बजे दम तोड़ दिया. बासंती थाने की पुलिस ने शिक्षिका चंपारानी मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. चंपारानी की उम्र करीब 35 वर्ष है और वह वह विद्यालय में विगत तीन से चार वर्ष से पढ़ा रही है.