दुर्गापुर : सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित रन फॉर यूनिटी में स्टील सिटी दुर्गापुर के सैकड़ों ने हिस्सा लिया. नेहरू स्टेडियम के समक्ष आयोजित कार्यक्रम में शहर के करीब 400 से अधिक लोगों ने हिस्सा लेकर दो किलोमीटर दौड़ लगायी.
मौके पर भाजपा के दुर्गापुर जिला कमेटी के अध्यक्ष अखिल मंडल, शिवशंकर चक्रवर्ती, कल्याण दुबे, लखन घड़ूई सहित अन्य नेता उपस्थित थे.
रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लेने के लिए दुर्गापुरवासियों में खासा उत्साह दिखा. भाजपा के दुर्गापुर जिला अध्यक्ष अखिल मंडल ने कहा कि रन फॉर यूनिटी देश को एकसूत्र में पिरोने के मकसद से आयोजित किया गया है. इसे राजनीति से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए. सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर आयोजित दौड़ में देश भर में 40 लाख से अधिक लोग एक साथ दौड़े.
श्री मंडल ने कहा कि अखंड भारत निर्माण में सरदार बल्लभ भाई पटेल का अहम योगदान रहा है. उन्होंने देश के 565 रियासतों को एक सूत्र में बांधा. भाजपा नेता कल्याण दुबे ने कहा कि देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सरदार सरोवर बांध के पास 182 मीटर ऊंची सरदार पटेल की प्रतिमा बनाने की घोषणा की है. उसी के मद्देनजर देश को एक सूत्र में पिरोने के लिए रन फॉर यूनिटी आयोजित की गई. कार्यक्रम में युवाओं ने काफी उत्साह दिखाया.