– 17 व 18 दिसंबर को मुर्शिदाबाद व नदिया जिले के दौरे पर रहेंगी मुख्यमंत्री
– मुर्शिदाबाद के बहरमपुर व नदिया के कृष्णानगर में होगी प्रशासनिक बैठक
कोलकाता : कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले मुर्शिदाबाद व नदिया जिले के राणाघाट के नेता शंकर सिंह को उनके ही इलाके में चुनौती देने के लिए मुख्यमंत्री एक बार फिर इन दोनों जिलों के दौरे पर जा रही है.
मुख्यमंत्री का यह दो दिवसीय जिला दौरा 17 दिसंबर से मुर्शिदाबाद से शुरू होगा. मुख्यमंत्री का दो दिवसीय दौरा प्रशासनिक कार्यो के साथ राजनीतिक स्तर का भी होगा, क्योंकि इन दोनों जिलों में कांग्रेस की अच्छी पैठ है, इसलिए अब मुख्यमंत्री कांग्रेस के इस गढ़ को जड़ से उखाड़ना चाहती हैं. मुर्शिदाबाद जिले में अभी भी कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का दबदबा है, इसलिए लोकसभा चुनाव के पहले तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री वहां जा रही हैं.
इस दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री दोनों जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी और उनके क्षेत्र में चल रहे परियोजनाओं की समीक्षा करेंगी. मुख्यमंत्री ने पहले ही सभी जिलाधिकारियों को परियोजनाओं को जल्द से जल्द खत्म करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि बहरमपुर नगरपालिका के एकछत्र राज में तृणमूल कांग्रेस पहले ही सेंध लगा चुकी है. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान वह 17 दिसंबर को मुर्शिदाबाद के बहरमपुर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी.वहां एक सभा को संबोधित कर नदिया जिले में आ जायेंगी और 18 को नदिया जिले में प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी.