कोलकाता: अगले वर्ष जनवरी से प्रशासनिक कैलेंडर शुरू करने के लिए राज्य सरकार ने अपनी सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं. शनिवार को राज्य के मुख्य सचिव संजय मित्र ने इस संबंध में नवान्न भवन में सभी सरकारी विभाग के सचिवों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव ने सभी सचिवों को उनके विभाग के प्रोजेक्टों के संबंध में समीक्षा रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है.
गौरतलब है कि 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सभी विभाग के अधिकारियों के साथ टाउन हॉल में बैठक करेंगी, इसलिए मुख्यमंत्री की इस बैठक से पहले मुख्य सचिव ने सभी सचिवों को सतर्क कर दिया है. मुख्य सचिव ने साफ कर दिया कि वर्ष 2014 के जनवरी से ही सरकार प्रशासनिक कैलेंडर लागू करने जा रही है, इसलिए कैलेंडर शुरू करने से पहले सभी विभागों को उनके अंतर्गत चल रही सभी योजनाओं के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट बनाने को कहा गया है. किस दिन योजना पर काम शुरू हुआ और इसे खत्म करने के लिए कब तक का समय तय किया गया है, इसकी जानकारी देने को कहा गया है.
गौरतलब है कि इस संबंध में मुख्य सचिव ने पहले ही विभागों को मुख्य सचिव ने पत्र भेज दिया था. विभागों की वेबसाइटों को अपडेट करने का भी निर्देश दे दिया है. विभागों से मिली रिपोर्ट को प्रत्येक महीने उक्त विभाग के वेबसाइट पर जारी किय जायेगा, जिससे लोगों को किसी भी योजना के संबंध में स्टेटस का पता चल सके.