वहीं लुइस ब्लाइंड मेमोरियल स्कूल को भी 11 हजार रुपये बतौर अनुदान प्रदान किया गया. स्कूल के प्रिंसिपल विद्युत पाल को यह राशि दी गयी. मौके पर 300 जरूरतमंद लोगों में कंबल एवं 400 बच्चों में कॉपी-किताब, पेंसिल इत्यादि पाठ्य सामग्रियां बांटी गयी. उक्त समारोह में समाज ने अपने मुख्य संरक्षक जय प्रकाश सिंह एवं केपी सिंह व जय प्रकाश सिंह को उद्योग रत्न से सम्मानित किया.
मंच पर उपस्थित बतौर अतिथि न्यायाधीश शैलेंद्र सिंह को भी समाज ने सम्मानित किया. इसी कड़ी में समाज के अध्यक्ष शेखर सिंह, उत्तरपाड़ा नगर पालिका के चेयरमैन दिलीप यादव व पार्षद कामाख्या सिंह को मानव सेवा रत्न से सम्मानित किया गया. इस दिन समाज के मुख्य संरक्षक जयप्रकाश सिंह ने उत्तरपाड़ा नगरपालिका की ओर से लगाई लाइट का उदघाटन किया. समाज के महासचिव शंकर बक्श सिंह ने उक्त समारोह में संस्था के कार्यों पर प्रकाश डाला एवं सदस्यों को और सक्रिय होने का आह्वान किया.
इस अवसर पर कृष्णा सिंह, अरविंद सिंह, वीजेंद्र सिंह, आरपी सिंह, रणधीर सिंह, कृष्णनगर के धनंजय सिंहराय, रेणु सिंहराय, रिता सिंह, चितरंजन के आलोक सिंह, अंचल संरक्षक चंद्रिका बक्श सिंह, सचिव, दामोदर सिंह, रामवदन सिंह, वंशगोपाल सिंह, कमलेश सिंह, प्रदीप सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, रंग बहादुर सिंह, समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह सहित अन्य सदस्यगण मौजूद थे.