उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी अपने मुख्य कार्यालय में बैठक कर रही है, लेकिन विपक्षी पार्टियां चुनाव को लेकर अभी भी चुप बैठी हुई हैं. हालांकि उन्होंने कांग्रेस का नाम नहीं लिया, लेकिन विरोधी पार्टी को अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा. गौरतलब है कि आगामी विस में माकपा व कांग्रेस के गठबंधन को लेकर काफी अटकलें उठ रही हैं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने भी गठबंधन की सिफारिश की है. लेकिन औपचारिक रूप से कांग्रेस ने इसकी घोषणा नहीं की है. आइडीसीएस कर्मियों के समर्थन बुलायी गयी इस सभा में सांसद मोहम्मद सलीम ने कहा कि आंगनबाड़ी में काम करनेवाली महिलाओं को किसी प्रकार का मेडिकल छुट्टी, यहां तक कि मातृ कालीन छुट्टी भी नहीं दी जाती. जो देश में कुपोषण को दूर करने में जुटी हुई हैं, स्थिति एेसी हो रही है कि वह कुपोषण से ग्रसित हो रही हैं.