27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धा से याद किये गये नेताजी सुभाष चंद्र बोस

कोलकाता : महानगर व आसपास के इलाकों में श्रद्धा के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. सारा भारत फॉरवर्ड ब्लॉक और युवा लीग बड़ाबाजार कमेटी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 120वीं जयंती देश प्रेम दिवस के रूप में मनायी. संगठन की ओर से […]

कोलकाता : महानगर व आसपास के इलाकों में श्रद्धा के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. सारा भारत फॉरवर्ड ब्लॉक और युवा लीग बड़ाबाजार कमेटी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 120वीं जयंती देश प्रेम दिवस के रूप में मनायी.
संगठन की ओर से एनएस रोड और कैनिंग स्ट्रीट के संगम पर पार्टी का झंडोत्तोलन नंदू कुमार सिंह ने किया. इसके बाद एनएस रोड कोल इंडिया के पास नेताजी की प्रतिमा पर बड़ाबाजार युवा लीग के महासचिव मनोज कुमार गुप्ता और सचिव श्रीकांत सोनकर ने माल्यार्पण किया. इस दौरान उपस्थित कार्तिक राय, सुरेंद्र सिंह, सत्येंद्र राउत, विनोद सोनकर, मनोज सिंह, रवि सोनकर, राजेश सिंह, बब्लु सोनकर, राजकुमार सिंह, मनेजर प्रसाद, उपेंद्र चौधरी, रवींद्र चौधरी, सहमद खान, विजय परिड़ा, गोपाल सिंह, करण सोनकर, विकास गुप्ता, राजू राउत, विजय प्रसाद उपस्थित थे.
वाम मोरचा : राज्यभर में वाम मोरचा की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 120 वीं जयंती का पालन देशप्रेम दिवस के रूप में किया गया. इस बाबत महानगर में राजा सुबोध मल्लिक स्क्वायर से वाममोरचा की ओर से एक रैली भी निकाली गयी. रैली विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए रेड रोड पर नेताजी की मूर्ति के निकट समाप्त हुई. रैली का नेतृत्व राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने किया जबकि इस मौके पर नरेन दे, राॅबिन देव, अनादि साहू, क्षिति गोस्वामी, भाकपा के प्रबोध पांडा, सपा के श्यामधर पांडेय, युवा लीग के श्रीकांत सोनकर, मनोज कुमार गुप्ता समेत अन्य वामपंथी नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे. वामपंथी नेताओं ने नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी : प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी. इस मौके पर सांसद प्रदीप भट्टाचार्य, देब प्रद बसु, कृष्णा देब नाथ, अमिताभ चक्रवर्ती, पूर्णो घोष, खालिद इबादुल्लाह, राजीव सिन्हा व अन्य वरिष्ठ नेताओं और सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने उनकी तसवीर पे पुष्पांजलि अपर्ति की.
वार्ड 45 तृणमूल कांग्रेस : बार्ड 45 तृणमूल ने टी बोर्ड के समक्ष नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी. कार्यक्रम में वार्ड के अध्यक्ष राजीव राय नेता श्याम नारायण सिंह, वार्ड के तृणमूल युवा के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद, अमर पांडे, नरेंद्र शर्मा, रंजीत सिंह, अजय गुप्ता, विनोद ओझा, रागुल सिंह, रवि मंडल, पप्पू दुबे, प्रिंस झा, मुकेश महतो, मनीष शर्मा, कृष्णा राउत, अनीश सिद्दीकी, कार्तिक साव आदि उपस्थित थे. कार्टक्रम की अध्यक्षता तृणमूल नेता जन्मेजय पांडेय ने की.
बड़ाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी : बड़ाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी व 39 नंबर बार्ड जिला कांग्रेस ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी. इस दौरान नेताजी के चित्र पर महासचिव रवींद्र तिवारी, प्रेमनाथ दुबे, सुभाष सिंह, विनोद सिंह, देवेंद्र सिंह ने माल्यार्पण किया. कार्यक्रम का आयोजन बड़ाबाजार जिला कांग्रेस के अध्यक्ष के धनश्याम मिश्रा के नेतृत्व में किया गया था.
41 नंबर वार्ड तृणमूल युथ कांग्रेस : 41 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस एवं तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से सेंट्रल ऐवेन्यू स्थित नेताजी पार्क में स्थापित नेताजी की मूर्ति पर पूर्व विधायक व तृणमूल कांग्रेस के महासचिव संजय बक्सी ने माल्यार्पण किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता 41 नंबर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष तपन राय ने की. इस दौरान विधायक स्मिता बक्सी के सान्निध्य में गिरीश पार्क से नेताजी पार्क तक झांकी निकाली गयी. कार्यक्रम में अशोक झा, साम्या बक्सी, श्याम नारायण सिंह, अजय सिंह, राजीव तिवारी, राजेश जयसवाल, मनोज सिंह, भरत सिंह, सुशांतो दत्त, दिलीप सोनकर, मो.सादिक, सचिन सिंह उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में बच्चों में मिठाई बांटी गयी.
बड़ाबाजार जिला युवा इंटक : बड़ाबाजार जिला युवा इंटक की ओर से महर्षि लेन में नेताजी की जयंती मनायी गयी. इस दौरान कार्यक्रम का संचालन बड़ाबाजार जिला यूथ आइएनटीयूसी संचालक राहुल पांडे ने किया. कार्यक्रम में बड़ाबाजार युवा आइएनटीयूसी के महासचिव कुणाल चतुर्वेदी, विनोद सोनकर, सचिव मनोज शर्मा, संजय जयसवाल, रवि सिंह, पंकज सोनकर आदि उपस्थि थे.
23 ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस : 23 नंबर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस ने सिकदर पाड़ा स्ट्रीट में नोताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नेताजी की जयंती मनायी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से विष्णु शर्मा, पवन शर्मा, विजय साहा आदि शामिल थे.
एसएसकेएम को दिया स्ट्रेचर : नेताजी की जयंती पर एसएसकेएम अस्पताल के पास चाय दुकान चलानेवाले एक व्यक्ति ने मरीजों की सेवा के लिए स्ट्रेचर प्रदान किया. शनिवार को अस्पताल के ठीक सामने अपने साथियों के साथ मंदिरतला के रहनेवाले सुकुमार दास उर्फ चुन्नी दा ने न सिर्फ अस्पताल को स्ट्रेचर दिया, बल्कि 800 कप चाय और सिंघाड़े भी अपने पैसों से लोगों को खिलाये. नका साथ दीपांकर वर्धन व जयंत त्रिपाठी जैसे मित्र देते हैं.
पोस्ता बाजार : पोस्ता बाजार मर्चेंट एसोसिशन ने नेताजी की जयंती मनायी. पोस्ता स्थित विनायक कॉम्पलेक्स में आयोजित समारोह मेंं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. एसोसिएशन के चेयरमैन श्यामसुंदर अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, हनुमान प्रसाद झंवर, संतोष जाजोदिया सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य इस अवसर पर मौजूद थे. एसोसिएशन के संयुक्त सचिव गौतम गुप्ता ने इसकी जानकारी दी.
निर्मान्स एवं कलकत्ता यूथ संघ : अनिल खरवार एवं डॉ. देवेंद्र पांडेय के नेतृत्व में निर्मान्स एवं कलकत्ता यूथ संघ के संयुक्त तत्वाधान में सत्यनारायण पार्क के निकट नेताजी की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक स्मिता बक्सी ने झंडोतोलन कर किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के चेयरमैन विक्कीराज सिकरिया एवं कलकत्ता यूथ संघ के चेयरमैन विनय कुमार दूबे,संजय बक्सी, समाजसेवी लक्ष्मीकांत तिवारी,डॉ उमेश कुमार राठी उपस्थित रहे.
कालीघाट : कालीघाट स्पोर्ट लवर्स एसोसिएशन ने रक्तदान शिविर लगाया. खुदीराम अनुशीलन केंद्र में आयोजित इस शिविर में लोगों ने नेताजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर बाबन बनर्जी, सांसद सुब्रत बक्सी, सांसद इदरीस अली समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. दूसरी तरफ ईएम बाइपास स्थित तृणमूल भवन में भी नेताजी की जयंती मनायी गयी, जहां बड़ी संख्या में तृणमूल के नेता व कार्यकर्ता नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे थे. इनमें सांसद इदरीस अली, एमए अली, आलोक दास इत्यादि शामिल थे.
टीटागढ़ : टीटागढ़ भाजपा मंडल की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 120 वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर टीटागढ़ के चौधरीपाड़ा स्थित पार्टी कार्यालय में एक सभा का आयाेजन किया गया था. इसकी जानकारी टीटागढ़ के भाजपा मंडल के अध्यक्ष रवींद्र सिंह ने दी. इस माैके पर जिला सचिव गोपाल राव, स्थानीय भाजपा नेता मनीष सिंह, पारस वर्मा, रामनाथ साव, रंजन तिवारी, अजय सिंह, कमलेश श्रीवास्तव, दिनेश हेला और राज किशोर साव उपस्थित थे.
हावड़ा में प्रभात फेरी निकली : ज्योति एंड स्टार क्लब की ओर से नेताजी की जयंती पर प्रभात फेरी निकाली गयी. वार्ड 29 के पार्षद इस प्रभात फेरी का नेतृत्व कर रहे थे. मिशन निर्मल बांग्ला अभियान के तहत पूरे वार्ड में ब्लिचिंग व फिनाइल का छिड़काव किया गया. सुबह सैकड़ो बच्चों ने हाथों में नेताजी के चित्र तथा स्वच्छ भारत का बैनर लिये वार्ड का परिभ्रमण किया.
सुरेश सिंह, रवींद्र चौधरी, बबलू सिंह, विनोद सिंह (टुबुल), सुनिल शुक्ला, विपिन शर्मा, मोहन शर्मा, अनिल साव,अमन साव, सूरज साव, किरण साव, कार्तिंक सिंह आदि ने प्रभात फेरी में भाग लिया.
नेताजी पार्क का उदघाटन : कृषि विपणन मंत्री अरुप राय ने हावड़ा स्टेशन के समीप बने नेताजी पार्क के उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि नेताजी पार्क में स्थापित नेताजी की मूर्ति पर हर राष्ट्रीय पर्व पर माल्यार्पण किया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि इस पार्क के निर्माण में 18 लाख रुपए की लागत आयी है. निगम की उपमेयर मिनती अधिकारी व वार्ड 14 की पार्षद लखी साहनी की देखरेख में इस पार्क का निर्माण किया गया है. इस मौके पर एमएमआईसी गौतम चौधरी, एमएमआईसी विभाष हाजरा, पार्षद रियाज अहमद , मंगलेश्वर राय सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में निलेश तिवारी, सुजीत सोनकर, दीपू सिंह, राकेश सोनकर, नितेश सिंह, टिंकू सोनकर, पप्पू सोनकर, राजेश सोनकर व चीनू सोनकर की सक्रिय भूमिका रही.
जनता दल सेक्यूलर : जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) की ओर से कोलकाता के चितरंजन ऐवन्यू स्थित प्रदेश कार्यालय में नेताजी जयंती मनायी गयी. प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह ने नेताजी की तसवीर पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर जरूरतमंदों के बीच शीत वस्त्र भी बांटे गये. मौके पर जेडीएस नेता पुनीत कुमार सिंह, उमेश सिंह, अनूप दे, मोहम्मद सदाकश सहित प्रदेश स्तर के अन्य नेता उस्थित थे.
रक्तदान : भाजपा वार्ड नंबर 30 की ओर से नेताजी के जन्मदिवस पर और तीलक झा की याद में एक रक्तदान शिविर लगाया गया. इस शिविर में 119 लोगों ने रक्तदान किया. मौके पर जिला अध्यक्ष देवांजल चटर्जी, उमेश राय, संजय सिंह, भाजयुमो नेता हरिकिशोर साव, सजल राय, पिकलू दास, रोबिन भट्टाचार्य, अंगेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में तापस बनर्जी, सूरज प्रसाद, शिवकुमार साव, आनंद राय, अजय यादव, जूगनू दूबे, आकाश सिंह, अंकित प्रसाद व सुशांत सिंह की अहम भूमिका थी.
नेत्र जांच शिविर : वार्ड 29 में पार्षद शैलेश राय के नेतृत्व में मेगा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था. नागरिक स्वास्थ संघ की यूनिट द्वारा आयोजित इस शिविर में लगभग 2000 लोगों ने अपना नेत्र परीक्षण करवाया जिसमें से 1000 लोगों को चश्में के लिए उपयुक्त पाया गया.
दूसरी ओर 500 लोगों का नेत्र ऑपरेशन भी किया जायेगा. वार्ड में मल्लिकघाट रोड, रामेश्वरमालिया लेन तथा न्यूशील लेन में शिविर लगाये गये थे. इसके सफल संचालन में पार्षद शैलेश राय, विजय बागड़ी, गोवर्धन मूंधड़ा, गििरधर मल, डॉ राजकुमार कोठारी, रमेश मालपानी, विमल डागा व संस्था के अन्य सहयोगियों की सक्रिय भूमिका रही.
हल्दिया में नेताजी की स्मृति में भवन का उदघाटन : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्मृति को संजोये बैकुंठ भवन का उदघाटन सांसद शुभेंदू अधिकारी ने किया. 1908 के 11 अप्रैल को पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक के बैकुंठधाम में नेताजी ने एक रात बितायी थी. यह भवन अभी तक अवहेलित था. इस अवसर पर तमलुक नगरपालिका के चेयरमैन रवींद्रनाथ सेन, वाइस चेयरमैन दीपेंद्र नारायण राय सहित अन्य विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित थे.
खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 120वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. खड़गपुर, मेदिनीपुर और झाड़ग्राम सहित कई इलाकों में नेताजी की जयंती के असवर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें