19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल पर 2,77,579 करोड़ का कर्ज

कोलकाता. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक व प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ मानस रंजन भुईंया ने दावा किया कि 2014-15 तक राज्य पर कर्ज बढ़ कर 2,77,579 करोड़, 20 लाख रुपये हो गया है, जबकि वाममोरचा सरकार के समय 2010-11 के दौरान राज्य पर 1,87,387 करोड़ 40 लाख रुपये का कर्ज था. तृणमूल कांग्रेस के […]

कोलकाता. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक व प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ मानस रंजन भुईंया ने दावा किया कि 2014-15 तक राज्य पर कर्ज बढ़ कर 2,77,579 करोड़, 20 लाख रुपये हो गया है, जबकि वाममोरचा सरकार के समय 2010-11 के दौरान राज्य पर 1,87,387 करोड़ 40 लाख रुपये का कर्ज था.

तृणमूल कांग्रेस के चार सालों के दौरान राज्य पर 90,991 करोड़, 80 लाख का कर्ज का भार बढ़ गया है. इस कारण 2010-11 के दौरान राज्य सरकार को 13, 813 करोड़, 30 लाख रुपये का ब्याज का भुगतान करना पड़ता था, जो 2014-15 में बढ़ कर 21,587 करोड़ 99 लाख हो गया है.

तृणमूल कांग्रेस के चार वर्षों के शासनकाल में ब्याज में 7,774 करोड़ 69 लाख रुपये का इजाफा हुआ है. 2010-11 तक बंगाल में प्रति व्यक्ति कर्ज 28 हजार रुपये था, जो 2014-15 में बढ़ कर 42 से 44 हजार रुपये हो गया है. उन्होंने कहा कि राज्य को अपने राजस्व से 2010-11 में 21 हजार, 128 करोड़ 74 लाख की आय की उगाही होती थी, 2014-15 में यह बढ़ कर 39 हजार, 411 करोड़ 96 लाख रुपये हो गया है. तृणमूल के शासन में 18 हजार 283 करोड़ 22 लाख रुपये का राजस्व बढ़ा है.

वाममोरचा शासन की तुलना में यूपीए (दो) के अंतिम समय में 2014-15 में केंद्रीय करों में राज्य की भागीदारी की बढ़ने से राज्य को 8 हजार 640 करोड़ रुपये अतिरिक्त मिले थे. केंद्रीय मदद में भी 13 हजार 80 करोड़ 65 लाख अधिक मिले थे, लेकिन राज्य सरकार के योजना के अभाव व बेहिसाब खर्च के कारण राज्य दिनों-दिन दिवालियापन की ओर बढ़ रहा है. इसी कारण राजस्व आय में वृद्धि होने के बावजूद राजस्व घाटा 2010-11 में भी 17 हजार 273 करोड़ 33 लाख था तथा 2014-15 में भी राजस्व घाटा 17 हजार, 137 करोड़ तथा 40 लाख ही रहा तथा आर्थिक घाटा 2010-11 में 19 हजार 534 करोड़ तथा 96 लाख था. वह 2014-15 में बढ़ कर 27 हजार 345 करोड़ 29 लाख हो गया है.

अधीर ने माकपा के साथ गंठबंधन की वकालत की
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने विधानसभा चुनाव में माकपा के साथ गंठबंधन की वकालत की है. श्री चौधरी ने कहा कि कांग्रेस और माकपा, दोनों के जमीनी कार्यकर्ता चाहते हैं कि दोनों दल सत्तारुढ़ दल (तृणमूल कांग्रेस) के आतंक से लड़ने के लिए हाथ मिला लें. राज्य में जनता बदलाव भी चाहती है. उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस और माकपा के बीच गंठबंधन की संभावना की चर्चा के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व को एक फरवरी को बैठक के लिए दिल्ली बुलाया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व से और पार्टी के सहयोगी संगठनों के नेताओं को एक फरवरी को दिल्ली पहुंचने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें