कोलकाता. वर्तमान समय सूचना क्रांति का समय है.जो देश, समाज, संस्थान या व्यक्ति जितना ज्यादा सूचनाओं से लैस होगा, उसकी महत्ता उतनी ज्यादा होगी. आज जिसके पास जितनी जानकारी और ज्ञान होगा, वह उतना ही शक्तिवान होगा. उक्त बातें पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने कहीं.
पब्लिक रिलेशन काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा शुक्रवार को आयोजित 10वें ग्लोबल कम्यूनिकेशन कॉनक्लेव के उदघाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस सूचना क्रांति के समय में सूचना प्राप्त करना भी एक कला है. एक कुशल जनसंपर्क अधिकारी जानता है कि किस तरह से और कहा उसे पुख्ता जानकारी प्राप्त होगी. श्री गुप्ता ने कहा कि आज यदि पूर्व रेलवे सफलता के ऊंचाइयों को छू रहा है तो उसमें कुशल जनसंपर्क का काफी महत्वपूर्ण योगदान है.
इस दौरान राज्य की महिला और बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री डॉ शशि पांजा ने जनसंपर्क कला की खुबियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अपने सरकार की उपलब्धियां गिनायीं. कार्यक्रम में बीआरसीआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीके कुमार,चेयरमैन एमबी जयराम, बीआरसीआइ के पूर्वी क्षेत्र के चेयरमैन बीके साहू के साथ कई लोगों ने भी वक्तव्य रखे.पब्लिक रिलेशन काउंसिल ऑफ इंडिया, कोलकाता चैप्टर के चेयरमैन और पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आरएन महाप्रात्रा ने कहा जनसंपर्क एक ऐसी विधा है, जो हमारे रोजमर्रा के जीवन से भी जुड़ी है. आज जनसंपर्क हर क्षेत्र में महती भूमिका का निर्वहन कर रहा है. आज सफल वही है, जिसके संपर्क स्रोत दूसरों से बेहतर हैं.