27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश में छपाई के बाद बरहरवा से चलता है जाली नोटों का कारोबार!

बरहरवा: गुप्त सूचना के आधार पर बरहरवा रेलवे स्टेशन से 20 जनवरी की रात 6 लाख रुपये के जाली नोट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए एसपी सुनील भाष्कर ने बरहरवा थाने में बताया कि राधानगर थाना क्षेत्र के पलासगाछी निवासी यार मोहम्मद, पिता मुख्तार शेख के पास […]

बरहरवा: गुप्त सूचना के आधार पर बरहरवा रेलवे स्टेशन से 20 जनवरी की रात 6 लाख रुपये के जाली नोट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए एसपी सुनील भाष्कर ने बरहरवा थाने में बताया कि राधानगर थाना क्षेत्र के पलासगाछी निवासी यार मोहम्मद, पिता मुख्तार शेख के पास से 4 लाख व आलमगीर आलम, पिता मनीउद्दीन शेख के पास से 2 लाख रुपये का जाली नोट बरामद किया गया है.
पकड़े गये दोनों आरोपितों से पूछताछ के बाद पता चला है कि दोनों को बरहरवा रेलवे स्टेशन से जाली नोट लेकर हावड़ा जाना था. हावड़ा से ट्रेन पकड़कर मुंबई में जाली नोट की डिलेवरी देनी थी. छह लाख जाली नोट के पहुंचाने के बदले दोनों को डेढ़ लाख रुपये की असली नोट मिलना था. पकड़े गये दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पलासगाछी के मेहंदी हुसैन से यह जाली नोट लेकर बरहरवा आये थे. पुलिस मेहंदी हुसैन की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. एक हजार के थे सभी नोट : जब्त किये गये सभी जाली नोट एक-एक हजार के छह बंडल बनाये गये थे. सभी नोट करंसी प्रतीत हो रहे थे. एसपी ने बताया कि जब्त किये गये सभी नोटों को स्टेट बैंक बरहरवा में सत्यापन कराया गया है. जहां यह प्रमाणित हो गया है कि सभी नोट जाली है.

पकड़े गये दोनों आरोपी पूर्व से इस अवैध धंधे में संलिप्त हैं. बांग्लादेश में छपे हैं सारे नोट!

जब्त किये गये सभी जाली नोट बांग्लादेश में छपे हैं. एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया से ऐसा प्रतीत होता है कि यह नोट विदेश में ही छापा गया है. मालदा-कलियाचक के रास्ते एक गिरोह राधानगर क्षेत्र में जाली नोट खपाने का काम करता है, जिसकी तलाश पुलिस को अभी भी है.सम्मानित किये जायेंगे पुलिस कर्मी छापेमारी में शामिल बरहरवा थाना प्रभारी अश्लोक प्रसाद सिंह, पुअनि जेके सिंह, सअनि मिथिलेश कुमार सिंह व चार टाइगर मोबाइल के जवान इस अभियान में लगाये गये थे. एसपी ने बताया कि इस अभियान में शामिल सभी पुलिस कर्मी को पुरस्कृत किया जायेगा. बरहरवा थाना में कांड संख्या 11/16 धारा 489(ए), 489(बी), 489(सी), 120(बी)/34 भादवि के तहत मामला तीन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें