Advertisement
रेड रोड मामला: तीनों आराेपियों ने किया पुलिस को उलझाने का प्रयास, घटनास्थल पर फिर बदला बयान
कोलकाता: महानगर के रेड रोड में हिट एंड रन मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपी सांबिया शोहराब, शहनवाज आलम उर्फ सानू और नूर आलम उर्फ जॉनी को पुलिस हिरासत में लेने के बाद मंगलवार रात को ही तीनों को फिर से घटना स्थल पर ले जाया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तीनों को पहले पोर्ट इलाके […]
कोलकाता: महानगर के रेड रोड में हिट एंड रन मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपी सांबिया शोहराब, शहनवाज आलम उर्फ सानू और नूर आलम उर्फ जॉनी को पुलिस हिरासत में लेने के बाद मंगलवार रात को ही तीनों को फिर से घटना स्थल पर ले जाया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तीनों को पहले पोर्ट इलाके के दहीघाट पर ले जाया गया, जहां 12 जनवरी की रात को तीनों ने पार्टी मनायी थी. वहां उनका बयान लेने के बाद फिर तीनों को रेड रोड के घटना स्थल पर लाया गया. वहां से उनके बताये स्थान पर उन्हें ले जाया गया. इसके बाद उनका अंतिम बयान लिया गया.
पूरे मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल ने बताया कि जॉनी व सानू लगातार अपने बयान को बदल रहे हैं. घटना स्थल पर तीनों आरोपियों को अलग-अलग कार में विभिन्न समय में ले जाया गया. इसमें जाॅनी व सानू द्वारा गिरफ्तारी के पहले मीडिया में दिये गये बयान व पकड़े जाने के बाद दिये गये बयान और घटना स्थल पर दिये गये बयान में काफी विसंगतिया पायी गयीं. लगातार वे अपने बयान व कार के रूट के बदलाव की बात कहकर पुलिस अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. रास्तों में किस समय व कहां-कहां से इनकी कार गुजरी है, पुलिस ने इसका सीसीटीवी फुटेज जुटा लिया गया है. अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों को आमने-सामने बैठाकर उनसे पूछताछ की जायेगी.
जांच अधिकारियों का दावा है कि सबूत देखने के बाद वे अपनी बातों से लगातार मुकरना और बयान बदलना बंद करने को बाध्य होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement